
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है की आप ट्रैन में सफर कर रहे हो और आपको अचानक से पैसो की जरूरत पड़ी हो लेकिन अब चलती train में ATM कहा से लाओगे। लेकिन अब indian railways ने इस दिक्कत का हल निकालते हुए India में पहली बार चलती ट्रेन में ATM सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए Passengers सफर के दौरान कभी भी cash का इंतजाम कर पाएंगे। यह ATM नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के एक AC कोच में लगाया गया है। पहले इसका TRAIL हुआ जो सफल रहा जिसके बाद ये सुविधा शुरू हुई हैं। इस ट्रेन को ‘Fast Cash Express’ कहा जा रहा है। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें।