
DC और LSG दोनों के 10-10 अंक
इसके विपरीत लखनऊ की टीम के पास मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और एडेन माक्ररम के रूप में शीर्ष क्रम में तीन धाकड़ बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अभी तक अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. दिल्ली और लखनऊ अभी तक अच्छा प्रदर्शन करके 10-10 अंक हासिल कर चुके हैं, लेकिन दोनों टीमों के कप्तानों का प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है.
MI vs CSK: अंपायर को रोका फिर टोका, सूर्या ने उड़ाए दो लंबे छक्के तो हार के बाद मायूस दिखे धोनी
LSG के पास मजबूत बॉलिंग
दिल्ली ने सात मैच में से पांच में जीत हासिल की है और केएल राहुल की मौजूदगी वाले मध्य क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. लखनऊ के लिए दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान और शार्दुल ठाकुर जैसे बॉलर्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आवेश खान की डेथ ओवर्स की गेंदबाजी तारीफ-ए-काबिल है.
लखनऊ की सबसे बड़ी कमजोरी ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का रन बनाने के लिए संघर्ष करना लखनऊ के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने अभी तक आठ मैच में केवल 106 रन बनाए हैं, जिसमें 63 रन की एक पारी भी शामिल है. उनका स्ट्राइक रेट 98 है जो चिंता का विषय है. दिल्ली के खिलाफ पंत को मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, विपराज निगम और मुकेश कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी इकाई से निपटना होगा.
4 चौके-6 छक्के, ताबड़तोड़ 76 रन, मुंबईच्या राजा रोहित शर्मा ने बनाए चार बड़े IPL रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन माक्ररम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, मयंक कुलकर्णी, अर्शीन यादव.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकांडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुशमंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.