
Kesari 2 Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार के लिए साल 2025 लकी लग रहा है. इस साल अब तक उनकी दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जनवरी महीने में खिलाड़ी कुमार की ‘स्काई फोर्स’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. वहीं अब एक्टर अपनी लेटेस्ट रिलीज पीरियड ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं. फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. इसी के साथ ये अच्छी कमाई भी कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘केसरी चैप्टर 2’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर कितनी कमाई की है?
‘केसरी चैप्टर 2’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?
‘केसरी चैप्टर 2’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. रिलीज से पहले ही इस मूवी का काफी बज बन गया था जिसके चलते लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने क बाद ‘केसरी चैप्टर 2’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर तो फिल्म की खूब तारीफ हुई. हालांकि रिलीज के पहले दिन फिल्म की ओपनिंग थोड़ी धीमी रही लेकिन वीकेंड पर ‘केसरी चैप्टर 2’ ने जबरदस्त तेजी दिखाई. फिल्म की अब तक की भारत में कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक
- ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के पहले दिन 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 25.81 फीसदी की तेजी आई और इसने 9.75 करोड़ कमाए.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 12.75 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘केसरी चैप्टर 2’ के तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 29.75 करोड़ रुपये हो गया है.
‘केसरी चैप्टर 2’ ने 2025 की 11 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
‘केसरी चैप्टर 2’ ने ओपनिंग वीकेंड पर धमाल मचा दिया है. इसी के साथ इस फिल्म ने छावा (121.43 करोड़), सिकंदर (86.44 करोड़), स्काई फोर्स (73.20 करोड़) और जाट (40.62 करोडड) को छोड़कर साल 2025 की सभी फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड के कलेक्शन को मात दे दी है. बता दें कि 29.75 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘केसरी चैप्टर 2’ ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल 2025 की 5वीं फिल्म बन गई है. कोईमोई के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने साल 2025 की इन 11 मूवीज के ओपनिंग वीकेंड के कलेक्शन को मात दी है.
- गेम चेंजर- 26.59 करोड़
- देवा- 19.43 करोड़
- द डिप्लोमैट- 13.45 करोड़
- इमरजेंसी- 12.26 करोड़
- फतेह-10.71 करोड़
- बैडएस रवि कुमार-9.72 करोड़
- मेरे हसबैंड की बीवी-5.28 करोड़
- लवयापा- 4.75 करोड़
- आजाद-4.75 करोड़
- क्रेजी- 4.25 करोड़
- सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव- 1.82 करोड़
ये भी पढ़ें:-‘सितारे जमीन पर’ में गुलशन बनकर सबसे भिड़ेंगे आमिर खान, बोले- ‘प्रीक्वल ने रुलाया था पर ये फिल्म हंसाएगी’