

JEE Advanced
IIT में एडमिशन लेने की चाह रखने वालों के लिए जरूरी खबर है। IIT कानपुर (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2025 मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया। यह लिंक से छात्र पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए एक्टिव हुए हैं। जो उम्मीदवार इस टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस्ड मॉक टेस्ट लिंक एक्सेस कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि जेईई मेन के योग्य छात्रों के लिए इसमें रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से लेकर 2 मई तक किया जा सकता है।
कब तक किया जा सकता है?
रजिस्ट्रर्ड उम्मीदवारों को फीस जमा करने की अंतिम तारीख 5 मई है। जानकारी दे दें कि आईआईटी में एडमिशन के लिए एंट्रेस टेस्ट यानी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर क्वेश्चन के टाइप, मार्किंग स्कीम और एग्जाम लेवल की कठिनाई का अंदाजा लगाने के लिए मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस कर सकते हैं ताकि छात्रों को परीक्षा में समस्या से दो-चार न होना पड़े।
गौरतलब है कि जेईई मेंस सेशन 2 के रिजल्ट 19 अप्रैल 2024 को घोषित किए गए थे, जेईई मेन 2025 परीक्षा में कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है।
कैसे कर सकते हैं प्रैक्टिस?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर मेन्य में रिसोर्स और फिर मॉक टेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद जेईई एडवांस्ड 2025 पेपर 1 और पेपर 2 मॉक टेस्ट लिंक पर क्लिक करें।
- फिर ऑपको लॉगिन विंडो पर जाना होगा और फिर खुद को साइन-इन करना होगा।
- इसके बाद सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- अब अपनी भाषा चुने और घोषणा बॉक्स पर टीक कर आगे बढ़ें।
- फिर जेईई एडवांस्ड 2025 मॉक टेस्ट में जाने के लिए ‘I am ready to begin’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
अन्य जानकारी
याद रहे कि जेईई एडवांस्ड मॉक टेस्ट देने केलिए उम्मीदवारों को अपना कोई भी लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत नहीं है। उम्मीदवारों को 3 घंटे में मॉक टेस्ट पूरा करना होगा। साथ ही टेस्ट पूरा होने के बाद पेपर लिंक पर क्लिक कर अपने मॉक टेस्ट के नंबर चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
हिंसा के 10 दिन बाद मुर्शिदाबाद में खुले स्कूल, अभिभावकों के चेहरों पर छलका दर्द
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, निकाली गई है डीयू समर इंटर्नशिप; यहां जानिए डिटेल