
Hardik Pandya statement: चेन्नई सुपर किंग्स पर मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत में रोहित शर्मा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 76 रन बनाने वाले हिटमैन की जमकर तारीफ की.

हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा की फॉर्म पर हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान
- कहा- जब वह फॉर्म में आते हैं तो विरोधी बाहर हो जाते हैं
- रोहित शर्मा ने खेली 45 गेंद में 76 रन की नाबाद पारी
नई दिल्ली: आखिरकार आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा ने अपना पहला अर्धशतक लगा ही दिया. सात मैच में पहली बार उन्होंने पचास का आंकड़ा पार किया और चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नाबाद 76 रन की मैच विनिंग पारी खेली. 26 गेंद पहले नौ विकेट से मिली इस धमाकेदार जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या गदगद नजर आए.
मुंबई इंडियंस के कप्तान ने मैच जीतने के बाद कहा कि वे सरल क्रिकेट खेलने और अपनी रणनीति को मैदान पर उतारना चाहते हैं. साथ ही साथ उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोहित शर्मा की फॉर्म पर भी बड़ा बयान दिया.
पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब लय में होते हैं तो विपक्षी टीम के हाथों से छीनकर अपने दम पर जीत दिला देते हैं. हर खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है. हम सिर्फ सरल क्रिकेट और अपनी रणनीति को अमली-जामा पहनाने पर ध्यान दे रहे हैं.’
खूब गरजा रोहित-सूर्या का बल्ला
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (नाबाद 76 रन) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68 रन) के नाबाद अर्धशतकों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 गेंद में 114 रन की अटूट साझेदारी से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
लव बर्ड्स की तरह बिंदास घूम रहे चहल और महवश, मानो दुनिया से कोई लेना-देना नहीं
धोनी ने बताया कहां हो रही चूकी?
पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही काबिज चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘हम अच्छा स्कोर बनाने से काफी पीछे थे और हमें पता था कि बाद में ओस पड़ने वाली है. हमें थोड़ा जल्दी आक्रमण शुरू करना चाहिए था क्योंकि बाद में बुमराह को भी आना था जो अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. 175 का स्कोर काफी कम था और पहले छह ओवर में ज्यादा रन देने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है.’