
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा, विराट कोहली,रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को ग्रुप A+ में रखा है। इन खिलाड़ियों को और बाकी बचे खिलाड़ियों को बीसीसीआई कितनी सैलरी देगी ये सवाल इस वक्त हर क्रिकेट फैन के मन में चल रहा होगा। तो आइए जानते हैं ग्रुप A+, ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप C के खिलाड़ियों को बीसीसीआई से कितनी सैलरी मिलने वाली है।
कोहली-रोहित-जडेजा और बुमराह की सैलरी?
A कैटेगरी के खिलाड़ियों की सैलरी?
B कैटेगरी के खिलाड़ियों की सैलरी?
इस बार C कैटेगरी बीसीसीआई ने 19 खिलाड़ियों को जगह दी है। इन 19 खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना 1 करोड़ रूपए सैलरी देगी। इस कैटेगरी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, सरफराज खान, आकाश दीप, नीतीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा।
सी कैटेगरी में इस बार पांच नए खिलाड़ियों को अनुबंधित किया गया है। जिसमें अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और नीतीश रेड्डी का नाम शामिल है। वहीं बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इस बार शार्दुल ठाकुर, जितेश शर्मा, केएस भरत, आवेश खान और रिटायर हो चुके रविचंद्रन अश्विन की छुट्टी कर दी है।
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की कैटेगरी और उनकी सैलरी