
शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर भी हैं, जिन्होंने रिटर्न के मामले में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ऐसा ही एक शेयर उजास एनर्जी लिमिटेड का है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। अब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर भी देने जा रही है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि यह 17 शेयर बोनस के रूप में देगी। इस प्रक्रिया को 2 महीने में पूरा किया जाएगा। उजास एनर्जी लिमिटेड ने कहा है कि वह 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 25 शेयरों पर 17 बोनस शेयर देगी। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय नहीं की है। इससे पहले साल 2024 में कंपनी ने निवेशकों को 4 शेयरों पर एक बोनस शेयर दिया था।
1 साल में दिया 1976% रिटर्न
उजास एनर्जी के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 2 हफ्ते में इस शेयर का रिटर्न 15 फीसदी है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 31 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले 1 साल के रिटर्न की बात करें, तो यह 1976 फीसदी है। गुरुवार को कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 450.70 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई 699 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 22.79 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4805.66 करोड़ रुपये है।
प्रमोटर्स हिस्सेदारी
उजास एनर्जी लिमिटेड में प्रमोटर्स हिस्सेदारी की बात करें, तो बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में यह 93.79 फीसदी थी। जबकि 6.21 फीसदी शेयरहोल्डिंग पब्लिक के पास है। डिविडेंड की बात करें, तो कंपनी ने आखिरी बार साल 2017 में डिविडेंड दिया था। उस समय कंपनी ने एक शेयर पर 0.05 रुपये का डिविडेंड दिया था।
(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।)