
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी एक्स पत्नी चारू असोपा के बीच का झगड़ा जग-जाहिर है. दोनों ने तलाक के वक्त मीडिया में एक-दूसरे के किरदार पर कीचड़ उछालने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. लड़ाई-झगड़े और फसाद के बाद दोनों अगल हुए और फिर कुछ समय बाद ही दोनों को एक-साथ देखा जाने लगा.