
<p style="text-align: justify;"><strong>Russia Ukraine War:</strong> यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार (20 अप्रैल, 2025) को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ईस्टर युद्धविराम को दिखावा बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि यूक्रेन को अग्रिम मोर्चे पर नुकसान पहुंचाने के लिए मॉस्को की कोशिशें रात भर जारी रहीं.</p>
<p style="text-align: justify;">जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘कुल मिलाकर ईस्टर की सुबह तक हम कह सकते हैं कि रूसी सेना युद्धविराम की एक धारणा बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ जगहों पर इसने आगे बढ़ाना और यूक्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश रोकी नहीं है.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’पुतिन के सीजफायर ऐलान के बाद गोलाबारी की 59 घटनाएं’ </strong><br />यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दावा किया कि रविवार की सुबह यूक्रेनी सेना ने फ्रंट लाइन पर गोलाबारी की 59 घटनाएं और हमले के 5 प्रयासों की सूचना दी. उन्होंने कहा कि शनिवार शाम को गोलाबारी की सैंकड़ों घटनाएं हुईं. यूक्रेन की सेना ने पुष्टि की कि अग्रिम मोर्चे पर गतिविधि कम हुई है, लेकिन लड़ाई बंद नहीं हुई. यूक्रेन के पूर्वी मोर्चे के सैन्य प्रवक्ता विक्टर त्रेहुबोव ने राष्ट्रीय टेलीविजन को बताया, ‘यह कम हो रहा है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है. ईमानदारी से कहें तो हमें इस बात की बहुत उम्मीद नहीं थी कि ऐसा वास्तव में होगा.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुतिन की मानवीय आधार पर युद्धविराम की घोषणा </strong><br />रूसी राष्ट्रपति ने शनिवार को ईस्टर के मौके पर एकतरफा युद्धविराम की घोषणा की और रूसी सेना को शनिवार रात 8.30 बजे (आईएसटी) से रविवार के अंत तक युद्ध रोकने का आदेश दिया. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन रूस के उदाहरण का अनुसरण करेगा. हालांकि, उन्होंने रूस के जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव को निर्देश दिया कि वे कीव की तरफ से युद्धविराम के किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए रूसी सैनिकों को स्टैंडबाय पर रखें.</p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रेमलिन ने एक बैठक में कहा, ‘मानवीय विचारों के आधार पर रूसी पक्ष ईस्टर युद्धविराम की घोषणा करता है. मैं इस अवधि के लिए सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने का आदेश देता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं कि यूक्रेन भी ऐसा ही करेगा.’ पुतिन का ऐलान वॉशिंगटन के उस बयान के बाद आया जिसमें कहा गया था कि अगर मॉस्को और कीव युद्ध रोकने की इच्छा जाहिर नहीं करते हैं तो वो कुछ दिनों के भीतर शांति वार्ता छोड़ सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/mallikarjun-kharge-targets-nitish-kumar-and-bjp-says-bihar-not-need-double-engine-but-one-powerful-engine-2928733">’बिहार को डबल इंजन नहीं, एक ही पावरफुल इंजन की जरूरत’, रैली में बोले मल्लिकार्जुन खरगे</a></strong></p>