
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु को तिरुपति बालाजी मंदिर में साथ देखा गया, जिससे डेटिंग की अफवाहें फिर से उड़ीं. इस बीच, सामंथा का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें 2025 में पार्टनर मिलने, पैस कमाने जैसी …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सामंथा और राज निदिमोरु तिरुपति मंदिर में दिखे.
- सामंथा का 2025 भविष्यवाणी पोस्ट वायरल हुआ.
- सामंथा की नई फिल्म ‘शुभम’ 9 मई को रिलीज होगी.
मुंबई. सामंथा रुथ प्रभु पिछले कई महीनों में कई बार ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ दिख चुकी हैं. इसके साथ ही उनकी डेटिंग की अफवाहें हैं. हाल में एक बार फिर सामंथा और राज को एक साथ देखा गया. दोनों साथ में तिरुमला के तिरुपति बालाजी मंदिर में साथ में पहुंचे थे. दोनों बालाजी के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. मंदिर में दोनों की एक साथ मौजूदगी फिर से डेटिंग रुमर्स को हवा दी है. सामंथा की नई फिल्म ‘शुभम’ 9 मई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के जरिए वह बतौर प्रोड्यूसर इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं.
इन सबके बीच सामंथा का एक पुराना इंस्टा पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 2025 को लेकर भविष्यवाणी वाली स्टोरी शेयर की थी. उन्होंने यह पोस्ट उनके पूर्व पति और एक्टर नागा चैतन्य और शुभिता धुलीपाला की शादी के बाद किया था. इस पोस्ट में वृषभ, कन्या और मकर राशि के लोगों के लिए पर्सनल और प्रोफेशनल फ्रंट के बारे में बताया गया था.
सामंथा रुथ प्रभु की इस वायरल पोस्ट में लिखा था, “व्यस्त समय, कला में प्रगति, ढेर सारा पैसा, वित्तीय स्थिरता, एक वफादार और प्यार करने वाला साथी और भी बहुत कुछ.” सामंथा कथित तौर पर वृषभ राशि की हैं. उन्होंने इस पोस्ट को एक सिंपल लेकिन जरूरी कैप्शन “आमीन” के साथ शेयर किया.