
क्या होती पेपर ट्रेडिंग
पेपर ट्रेडिंग का मतलब होता है बिना पैसे लगाए, काल्पनिक रूप से ट्रेडिंग करना. इसमें आप शेयर बाजार या किसी अन्य फाइनेंशियल मार्केट में ऐसा मानकर ट्रेड करते हैं जैसे आपने असली में शेयर खरीदे या बेचे हैं. लेकिन, वास्तविकता में ऐसा होता नहीं है.
पेपर ट्रेडिंग के फायदे
-नए ट्रेडर्स या निवेशकों को यह समझने में मदद मिलती है कि शेयर बाजार में कैसे ट्रेड किया जाता है.
-इसमें आप अपनी स्ट्रैटेजी को बिना किसी जोखिम के टेस्ट कर सकते हैं रिस्क के बैक टेस्ट कर सकते हैं.
कैसे करें पेपर ट्रेडिंग?
अगर आप भी बिना पैसा लगाए ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं तो पेपर ट्रेडिंग का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए नोट बुक या एक्सेल शीट पर खुद से लिखिए कि आपने कौन-से स्टॉक कब खरीदे, कितने में खरीदे, और बाद में कब बेचे. इस तरह से आप मैन्युअली ट्रैक कर सकते हैं कि मुनाफा या नुकसान हुआ.
इसके अलावा, ट्रेडिंग व्यू के पेपर ट्रेडिंग फीचर, मनीकंट्रोल वर्चुअल स्टॉक एक्सचेंज, इन्वेस्टोपीडिया सिम्युलटर और एनएसई पाठशाला जैसे टूल का इस्तेमाल वर्चुअल ट्रेडिंग के लिए किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)