
विदेशी निवेशकों ने बिकवाली के बावजूद मिडकैप शेयरों में निवेश बढ़ाया है. प्रूडेंट कॉरपोरेट, पारादीप फॉस्फेट्स, टीडी पावर, व्हर्लपूल और एंड्योरेंस में एफआईआई की हिस्सेदारी बढ़ी है.

हाइलाइट्स
- एफआईआई ने मिडकैप शेयरों में निवेश बढ़ाया है.
- प्रूडेंट कॉरपोरेट में एफआईआई होल्डिंग 17.63% हुई.
- पारादीप फॉस्फेट्स में एफआईआई हिस्सेदारी 7.17% हुई.
नई दिल्ली. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछले साल अक्टूबर में भारतीय शेयरों की बिकवाली शुरू की थी, जो अब भी जारी है. अब तक वे 3.47 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं. इस महीने की 11 तारीख तक ही एफआईआई 35 हजार करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके थे. लेकिन, खास बात यह है कि विदेशी निवेशक जोरदार बिकवाली के बीच भी कुछ शेयरों पर बुलिश है. मिडकैप शेयरों पर इनकी खास नजर है. एफआईआई ऐसी मिडकैप कंपनियों में लगातार निवेश कर रहे हैं जिनकी फंडामेंटल स्थिति मजबूत है और जिनमें लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावनाएं नजर आ रही हैं. आज हम आपको ऐसे ही पांच मिडकैप शेयरों के बारे में बताएंगे जिनमें जिनमें पिछले एक साल से लगातार विदेशी संस्थागत निवेशकों की होल्डिंग बढ़ रही है. मार्च 2025 तिमाही में भी इन शेयरों में जबरदस्त खरीदारी की है.
प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज (Prudent Corporate Advisory Services) शेयर में एफआईआई लगातार खरीदार बने हुए हैं. मार्च 2025 तिमाही में इस शेयर में एफआईआई होल्डिंग लगभग 3% बढ़कर 17.63% हो गई. जून 2023 में इस शेयर में एफआईआई की हिस्सेदारी 12.91% थी. इस शेयर में प्रमोटर होल्डिंग भी 55.7% के साथ मजबूत है.
ये भी पढ़ें- सालभर में ही एक लाख के बन गए ₹39 लाख रुपये, भागा ही जा रहा है यह मल्टीबैगर शेयर
पारादीप फॉस्फेट्स
पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) शेयर में भी एफआईआई लगातार अपनी हिस्सेदारी बढा रहे हैं. मार्च तिमाही में पारादीप फॉस्फेट्स में एफआईआई की होल्डिंग 1.7 फीसदी की वृद्धि के साथ 7.17% तक पहुंच गई. टीडी पावर सिस्टम्स (TD Power Systems) शेयर में FIIs की हिस्सेदारी मार्च 2023 में 12.85% थी, जो मार्च 2025 में बढ़कर 19.12% हो गई. मार्च 2025 तिमाही में टीडी पावर में एफआईआई ने 1.33% की हिस्सेदारी बढाई.
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया इस शेयर में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी मार्च 2023 में 6.48% से बढ़कर मार्च 2025 में 10.72% हो गई. इससे पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशक इस स्टॉक में लगतार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज (Endurance Technologies) भी उन मिडकैप स्टॉक्स में शामिल हैं, जिनमें एफआईआई लगातार खरीदारी कर रहे हैं. मार्च 2023 में इस शेयर की हिस्सेदारी केवल 7.79% जो मार्च 2025 में 12.37% तक पहुंच गई. मार्च 2025 तिमाही में FIIs ने इस शेयर में 1% हिस्सेदारी बढ़ाई.