
Bhojpur Fish Fry: आरा शहर भले ही छोटा है, लेकिन यह अपने खाने के लिए काफी फेमस है. स्ट्रीट फूड हो या अलग-अलग तरह के व्यंजन, यहां हर स्वाद की अपनी अलग पहचान है. ऐसी ही एक छोटी सी दुकान है जहां सिर्फ तली हुई मछली ही बिकती है.इसके अलावा यहां पर आपको मछली के अंडे और मुड़ा भी खाने को मिल जाएंगे. सभी के रेट अलग-अलग रखे गए हैं.