
PBKS vs RCB Live Score Updates: आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में आयोजित होगा. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम पंजाब ने अभी तक अच्छा परफॉर्म किया है. वह अब आरसीबी के खिलाफ मैदान पर होगी. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने इस सीजन के 7 में से 4 मैच जीते हैं. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें बदलाव किया जा सकता है.
पंजाब और बैंगलोर के बीच पिछला मुकाबला 18 अप्रैल को खेला गया था. पंजाब ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया था. उसके लिए नेहल वढेरा ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं आरसीबी के लिए टिम डेविड ने अर्धशतक जड़ा था. हालांकि आरसीबी के लिए यह मुकाबला भी मुश्किल भरा हो सकता है. पंजाब की टीम फॉर्म में है और वह होम ग्राउंड पर खेलेगी.
आरसीबी की बात करें तो उसके सभी खिलाड़ी फिट हैं. टीम के लिए विराट कोहली और फिलिप साल्ट ओपनिंग कर सकते हैं. देवदत्त पडिक्कल नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. जितेश शर्मा और टिम डेविड की जगह लगभग तय है. क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार भी मैदान पर उतर सकते हैं.
पंजाब-बैंगलोर मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बरार, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल