
Terrorists against India: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के रावलकोट में एक बार फिर आतंकियों ने भारत के खिलाफ आग उगली है. भारतीय सेना और सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के इलाके में जमकर भारत विरोधी नारेबाजी की है.
भारतीय सेना ने 17 मार्च, 2025 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकी आकिफ हलीम को मार गिराया था. अब उसी आतंकी आकिफ हलीम की याद में पीओके के रावलकोट में आतंकी छाती पीटने के लिए इकट्ठा हुए. इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अबू मूसा भी मौजूद था, जिसने खुले मंच से खुलेआम भारत के खिलाफ हिंसा करने की धमकी दी.
लश्कर ए तैयबा के कमांडर अबू-मूसा ने भारत के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि “जम्मू-कश्मीर में जिहाद चलता रहेगा, बंदूकें गरजेंगी और सिर कलम किए जाते रहेंगे.” ये वीडियो इसी शुक्रवार का बताया जा रहा है.
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कश्मीर और हिंदुओं को लेकर दिया था बयान
रावलकोट में लश्कर ए तैयबा के कमांडर अबू-मूसा के भारत के खिलाफ आग उगलने से पहले पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने बुधवार (16 अप्रैल) को इस्लामाबाद में आयोजित ओवरसीज पाकिस्तानी कन्वेंशन 2025 के एक समारोह में भारत के खिलाफ जहर उगला था. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने समारोह में अपने संबोधन में टू-नेशन थ्योरी, बलूचिस्तान, भारतीय सेना और कश्मीर और हिंदुओं के बारे में बयान दिया था.
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा था, “हम दो देश हैं. हम एक देश नहीं हैं. इस देश के लिए हमारे पूर्वजों ने कुर्बानी दी है. उन्होंने इस देश को बनाने के लिए काफी ज्यादा त्याग किया था और हम जानते हैं कि इसकी सुरक्षा कैसे करनी है.”
उन्होंने कहा था, “कश्मीर पर हमारा (पाकिस्तानी सेना) का रुख बिल्कल स्पष्ट है. हम इसे नहीं भूलेंगे. हम भारत के कब्जे के खिलाफ संघर्ष करने वाले अपने कश्मीरी भाइयों का साथ नहीं छोड़ेंगे.”