
- Hindi News
- National
- Omar Abdullah Slams Delhi Airport Chaos After Indigo Flight Diverted To Jaipur
- कॉपी लिंक

अब्दुल्ला इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर से दिल्ली आ रहे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ और गड़बड़ी की वजह से पहले तो फ्लाइट को 3 घंटे तक लैंड नहीं कराया, फिर जयपुर डायवर्ट कर दी गई।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शनिवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट डायवर्जन को लेकर भड़क गए। उन्होंने कहा- दिल्ली एयरपोर्ट पूरी तरह बर्बादी का नजारा है।
दरअसल, अब्दुल्ला इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर से दिल्ली आ रहे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ और गड़बड़ी की वजह से पहले तो फ्लाइट को 3 घंटे तक लैंड नहीं कराया, फिर जयपुर डायवर्ट कर दी गई।
वहां उन्हें और बाकी यात्रियों को काफी देर तक विमान में ही बैठाए रखा गया। उमर ने रात 1 बजे जयपुर एयरपोर्ट में प्लेन की सीढ़ियों पर ली गई एक सेल्फी X पर पोस्ट की। वहीं, करीब तीन घंटे बाद उन्होंने बताया कि वे सुबह 3 बजे के बाद दिल्ली पहुंचे।
पोस्ट में एयरपोर्ट पर भड़के अब्दुल्ला
X पोस्ट में उमर अब्दुल्ला ने लिखा- दिल्ली एयरपोर्ट पूरी तरह बर्बादी का नजारा है (माफ कीजिए, मैं आज शालीन नहीं रहूंगा)। तीन घंटे हवा में रखने के बाद हमारी फ्लाइट को जयपुर भेज दिया गया, अब रात 1 बजे प्लेन की सीढ़ियों पर खड़ा हूं। पता नहीं अब कब निकलेंगे।
दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने सफाई दी
इस घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने सफाई दी कि एयर ट्रैफिक में देरी की वजह हवा की दिशा में बदलाव है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए उड़ानों के आने पर कुछ देर के लिए रोक लगाई गई थी। साथ ही यात्रियों को अपनी एयरलाइन से फ्लाइट की जानकारी लेते रहने की सलाह दी गई।

जम्मू एयरपोर्ट की भी कई फ्लाइट्स रद्द की गई
उधर, जम्मू एयरपोर्ट पर भी शनिवार को यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रीनगर में खराब मौसम की वजह से कई फ्लाइट्स रद्द या देर से थीं, जिससे जम्मू में कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर असर पड़ा। टर्मिनल के अंदर भीड़ बढ़ गई और यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर स्थिति बताई।
स्पाइसजेट ने भी जानकारी दी कि श्रीनगर में मौसम खराब होने के कारण सभी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं, और यात्रियों से अनुरोध किया कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति जांचते रहें।

11 अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी हुई थी

11 अप्रैल को दिल्ली में शाम चली धूलभरी आंधी की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स ऑपरेशन में देरी हुई। ये हालात 12 अप्रैल के दोपहर तक बने रहे। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के मुताबिक, इस दौरान 450 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हुईं। 18 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं। रूट भी बदले गए। फ्लाइट ऑपरेशन में औसत देरी 50 मिनट से ज्यादा थी।
फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित होने के चलते एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यात्रियों को लंबा इंतजार और बार-बार चेकिंग जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने X पोस्ट में कहा- “हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें और सभी हितधारक यात्रियों की किसी भी असुविधा को कम करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।” पूरी खबर पढ़ें…


—————————————
दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….
दिल्ली एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स टर्मिनल-1 से उड़ान भरेंगी:टर्मिनल 2 कन्स्ट्रक्शन के लिए बंद

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स के संचालन में बदलाव किया गया है। 15 अप्रैल से इंडिगो और अकासा की फ्लाइट्स टर्मिनल-1 (T1) से संचालित हो रही है। इससे पहले तक दोनों एयरलाइंस टर्मिनल-2 (T2) से फ्लाइट्स संचालित कर रही थीं। पूरी खबर पढ़ें…