
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Kohli Is The Player Who Has Scored The Most Fifties In IPLdainik Bhaskar Moments And Records
- कॉपी लिंक

IPL-18 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई ने 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए। मुंबई ने 16वें ओवर में 1 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। टीम से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों ने फिफ्टी लगाई।
विराट कोहली IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले प्लेयर बने। रायन रिकेलटन की स्टंपिंग से शेख रशीद आउट हुए। जसप्रीत बुमराह से शिवम दुबे का कैच छूटा। आयुष म्हात्रे CSK के लिए IPL खेलने वाले यंगेस्ट प्लेयर बने।
पढ़िए रविवार को खेले गए दोनों मैच के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…
1. मुंबई ने रिव्यू नहीं लिया, रशीद को जीवनदान
छठे ओवर की आखिरी बॉल पर शेख रशीद को जीवनदान मिला। मिचेल सैंटनर ने ओवर की आखिरी बॉल आर्म-बॉल फेंकी जो तेजी से अंदर की ओर स्किड हुई। मुंबई ने LBW की जोरदार अपील, लेकिन अंपायर ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। यहां मुंबई इंडियंस ने रिव्यू नहीं लिया लेकिन रिप्ले में दिखा की बॉल उनके लेग स्टंप को हिट कर रही थी और रशीद को 17 रन पर जीवनदान मिला।

आयुष को जब जीवनदान मिला तब वे 24 रन पर थे।
2. रिकेलटन की स्टंपिंग से रशीद पवेलियन लौटे
मिचेल सैंटनर के ओवर की आखिरी बॉल पर शेख रशीद स्टंपिंग आउट हो गए। आठवें ओवर में सैंटनर ने गति में हल्का बदलाव किया और रशीद को पूरी तरह से चकमा दे दिया। गेंद को हवा में उड़ाया और लेंथ को थोड़ा पीछे खींचा, रशीद आगे बढ़े लेकिन गेंद टर्न हो गई। यहां शेख का पिछला पैर क्रीज से बाहर आ गया और विकेटकीपर रिकेलटन ने तेजी से गिल्लियां बिखेर दीं।

शेख रशीद 20 बॉल पर 19 रन बनाकर आउट हुए।
3. बुमराह से दुबे का कैच ड्रॉप हुआ
16वें ओवर की तीसरी बॉल पर शिवम दुबे का कैच जसप्रीत बुमराह ने छोड़ दिया। अश्विनी कुमार ने ओवर की तीसरी बॉल फुल टॉस फेंकी। शिवम दुबे ने ताकत से फाइन लेग की ओर मारा। गेंद तेजी से जा रही थी और बुमराह बाउंड्री पर मौजूद थे। उन्होंने दोनों हाथों से कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनकी पकड़ से फिसल गई और सीधे बाउंड्री के पार छक्के के लिए चली गई। दुबे को 37 रन पर जीवनदान मिला।

बुमराह ने 37 के स्कोर पर दुबे का कैच छोड़ा।
4. म्हात्रे की शानदार फील्डिंग, बाउंड्री पर छलांग लगाई
12वें ओवर की तीसरी बॉल पर आयुष म्हात्रे ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर छह रन बचाए। अश्विन की बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने घुटने पर बैठकर स्वीप शॉट खेला। गेंद हवा में फाइन लेग की दिशा में गई। यहां फील्डर आयुष म्हात्रे ने बेहतरीन टाइमिंग और संतुलन दिखाते हुए कैच पकड़ा। हालांकि, जैसे ही उन्हें अहसास हुआ कि उनका शरीर बाउंड्री के बाहर जा सकता है, उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए गेंद को अंदर की ओर उछाल दिया। वो कैच तो नहीं ले पाए, लेकिन अपनी टीम के लिए 5 रन जरूर बचा लिए।

आयुष म्हात्रे ने बाउंड्री में छलांग लगाकर 5 रन बचाए।
फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स..
- IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अब रोहित शर्मा भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने CSK के खिलाफ अपना नौवां अर्धशतक जमाकर रिकॉर्ड्स की लिस्ट में जगह बनाई। इस सूची में उनके साथ शिखर धवन, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर भी हैं, जिनके नाम भी CSK के खिलाफ 9-9 अर्धशतक दर्ज हैं।
1. म्हात्रे CSK के लिए IPL खेलने वाले यंगेस्ट प्लेयर आयुष म्हात्रे CSK के लिए IPL खेलने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर बने। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 17 साल और 278 दिन की उम्र में डेब्यू किया। उनके बाद अभिनव मुकुंद का नाम आता है, जिन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 18 साल और 139 दिन की उम्र में चेन्नई के मैदान पर खेला।

RCB Vs PBKS मैच के टॉप मोमेंट्स…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को IPL के 37वें मैच में 7 विकेट से हराया। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पंजाब ने 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु ने 19वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही टारगेट हासिल कर लिया।
1. क्रुणाल के डाइविंग कैच से श्रेयस आउट
रविवार के दिन के पहले मैच में क्रुणाल पंड्या के शानदार कैच से पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर पवेलियन लौटे। रोमारियो शेफर्ड के ओवर की चौथी बॉल मिडिल और लेग स्टंप के आसपास फुल टॉस थी। श्रेयस ने बैकफुट से स्ट्रोक खेलने की कोशिश की लेकिन बल्ले का फेस खुल गया और शॉट स्लाइस हो गया।
क्रुणाल लॉन्ग-ऑन से दौड़ते हुए आए, बाएं तरफ पूरी रफ्तार से भागते हुए उन्होंने छाती के पास कैच लपका, और गिरते ही गेंद को हवा में उछाल दिया। उनका जश्न देखने लायक था, शेफर्ड और कोहली भी खुशी से झूम उठे। अय्यर 6 रन बनाकर आउट हुए।

क्रुणाल पंड्या ने आगे की तरफ डाइव लगाकर कैच लपका।
2. कोहली के थ्रो से नेहाल आउट
पंजाब का चौथा विकेट 76 रन पर गिरा। नेहाल वधेरा रन आउट हो कर पवेलियन लौटे। उन्होंने 6 गेंदों का सामना कर 5 रन बनाए। सुयश शर्मा की बॉल पर जोश इंग्लिस ने सामने की तरफ शॉट खेला और 2 रन के लिए भागे।
यहां कन्फ्यूजन के चलते इंग्लिस ने वधेरा को दूसरा रन लेने के लिए मना कर दिया। टिम डेविड के थ्रो को पहले विराट कोहली ने पकड़ा और स्ट्राइक एंड पर नेहाल रनआउट हो गए।

कन्फ्यूजन के चलते नेहाल वधेरा रनआउट हुए।
फैक्ट्स
- विराट कोहली IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले प्लेयर बने। उन्होंने कल 67वां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया। यह IPL में उनकी 59वीं फिफ्टी रही। वे 8 शतक भी लगा चुके हैं। इस रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर है, जिन्होंने 66 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। उन्होंने IPL में 4 शतक भी लगाए हैं।