
ICC Chairman Jay Shah Botswana Visit: जय शाह इतिहास के ऐसे पहले ICC चेयरमैन बन गए हैं, जिन्होंने अफ्रीकी महाद्वीप में स्थित बोत्सवाना देश का दौरा किया है. दरअसल जय शाह हाल ही में जिम्बाब्वे में हुई आईसीसी की बैठक में पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने 14-16 अप्रैल तक बोत्सवाना का दौरा किया. यहां उन्होंने आईसीसी के एसोसिएट मेंबर्स से संबंधित मुद्दों पर बात की. साथ ही उन्होंने बोत्सवाना में क्रिकेट का हाल जाना. इस दौरे पर उनके साथ जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर तावेंग्वा और कुछ अन्य ICC के अधिकारी मौजूद रहे.
बोत्सवाना में क्रिकेट का हाल जानने से पहले ICC चेयरमैन जय शाह ने देश की राजधानी गबोरोन के कसाने में वाइल्ड लाइफ पार्क में घूमने का आनंद भी लिया. गबोरोन में ठहरने के दौरान बोत्सवाना क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने जय शाह की खेल मंत्री जैकब केलेबेंग, बोत्सवाना नेशनल स्पोर्ट्स कमीशन और बोत्सवाना नेशनल ओलंपिक समिति के कुछ सदस्यों से मुलाकात करवाई. इस बैठक का आयोजन बोत्सवाना में भारतीय उच्चायुक्त कुमार कुठाटी ने किया.
2027 वर्ल्ड कप की तैयारियों का लिया जायजा
जय शाह ने हाल ही में 2027 वर्ल्ड कप की तैयारियों का जायजा भी लिया. बताते चलें कि अगला एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नमीबिया में खेला जाना है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के वांडरर्स मैदान में पिचों का जायजा लिया. वांडरर्स में शाह का स्वागत रेड कार्पेट से किया गया था. वहीं उन्होंने सेंचुरियन मैदान के अधिकारियों से भी मुलाकात की.
2027 ODI वर्ल्ड कप की बात करें तो वह बहुत खास रहने वाला है. इस आगामी टूर्नामेंट में टीमों की संख्या को बढ़ाकर 14 किया जाएगा, जिसमें कुल 54 मैच खेले जाएंगे. मेजबान होने के नाते दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, लेकिन नमीबिया को मेजबान होते हुए भी क्वालीफिकेशन राउंड की परीक्षा को पास करना होगा.
यह भी पढ़ें:
PSL में गड़बड़ घोटाला, पकड़ा गया आखिरी 6 मैचों में एक जैसा पैटर्न; ऐसा करने पर जीत पक्की