
<p style="text-align: justify;">संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में सोमवार (21 अप्रैल, 2025) से शुरू होने वाली मल्टीनेशन एयर एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग-10 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय वायुसेना के मिग-29 और जगुआर फाइटर जेट अल धफरा बेस पहुंच गए हैं. भारतीय लड़ाकू विमानों के साथ वायुसेना का एक पूरा दल भी पहुंचा है.</p>
<p style="text-align: justify;">डेजर्ट-फ्लैग एक्सरसाइज (21 अप्रैल से 8 मई) के बीच संयुक्त अरब अमीरात के अल धफरा एयरबेस पर आयोजित की जा रही है. यूएई की वायु सेना द्वारा आयोजित डेजर्ट फ्लैग एक्सरसाइज में भारतीय वायु सेना के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, फ्रांस, जर्मनी, कतर सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूएई, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका की वायु सेनाएं भाग ले रही हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’सैन्य सहयोग मजबूत होगा'</strong><br />भारतीय वायुसेना के मुताबिक, इस अभ्यास का उद्देश्य दुनिया की कुछ सबसे सक्षम वायु सेनाओं के साथ परिचालन ज्ञान और सर्वोत्तम प्रणालियों का आदान-प्रदान करते हुए जटिल और विविध लड़ाकू अभियानों को अंजाम देना है. इस तरह के अभ्यासों में भाग लेने से आपसी समझ और अंतर-संचालन क्षमता बढ़ती है और भाग लेने वाले देशों के बीच सैन्य सहयोग मजबूत होता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत और ग्रीस के बीच बढ़ा है सैन्य सहयोग </strong><br />भारतीय वायुसेना की भागीदारी इस क्षेत्र में और मित्र देशों के साथ रक्षा संबंधों और अंतर-संचालन क्षमता को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. हाल ही में भारतीय वायुसेना के सुखोई फाइटर जेट, ग्रीस में आयोजित इनीयोकॉस-2025 एक्सरसाइज में हिस्सा लेकर स्वदेश लौटे हैं. भूमध्य क्षेत्र में आयोजित होने वाली इनीयोकॉस एक्सरसाइज में भारत और ग्रीस के अलावा अमेरिका, फ्रांस, इजरायल, इटली और यूएई सहित कुल 15 देशों की वायुसेनाओं ने हिस्सा लिया था.</p>
<p style="text-align: justify;">हाल के सालों में भारत और ग्रीस के बीच सैन्य सहयोग काफी बढ़ा है. पिछले साल (अगस्त-सितंबर 2024) में हेलेनिक एयरफोर्स, भारतीय वायुसेना की बहु-राष्ट्रीय एक्सरसाइज तरंग-शक्ति में हिस्सा लेने के लिए जोधपुर (राजस्थान) पहुंची थी. इसी दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी भी चार दिवसीय यात्रा पर ग्रीस गए थे और हेलेनिक नेशनल डिफेंस और फ्लीट कमांडरों से मुलाकात की थी. साथ ही ग्रीक नेवल बेस और जंगी जहाज का भी दौरा किया था.</p>
<p style="text-align: justify;"> <strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/karnataka-ex-dgp-om-prakash-found-dead-at-his-home-under-mysterious-circumstances-2928840">कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की मौत, संदिग्ध हालत में मिला शव; कई चोट के निशान</a></strong></p>