
- कॉपी लिंक

ICICI बैंक ने ऐलान किया है कि वह अपनी सहयोगी कंपनी NIIT इंस्टिट्यूट ऑफ फाइनेंस बैंकिंग एंड इंश्योरेंस ट्रेनिंग लिमिटेड (NIIT-IFBI) में अपनी 18.8% हिस्सेदारी बेचने जा रही है। बैंक को इस डील से 4.7 करोड़ से 6.58 करोड़ रुपए के बीच फंड मिलने की संभावना है।
बैंक ने कहा कि यह डील ICICI ग्रुप से बाहर की एक लिस्टेड कंपनी के साथ की जाएगी और इसके 30 सितंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। NIIT-IFBI फाइनेंस, बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने वाली एक कंपनी है।
वित्त-वर्ष 2024 में NIIT-IFBI का ऑपरेशनल रेवेन्यू 56.67 करोड़ रुपए रहा, जबकि 31 मार्च 2024 तक इसकी नेटवर्थ ₹21.93 करोड़ थी। बिक्री के बाद, यह यूनिट अब NIIT लिमिटेड के स्वामित्व में आ जाएगी। NIIT लिमिटेड एक ग्लोबल स्तर पर पहचान रखने वाली डिजिटल टैलेंट डेवलपमेंट कंपनी है और इसका ICICI ग्रुप से कोई संबंध नहीं है।
जनवरी-मार्च में ICICI बैंक का मुनाफा 18% बढ़ा
NIIT-IFBI में हिस्सेदारी बेचने की घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब ICICI बैंक ने अपनी मार्च तिमाही में शानदार मुनाफा दर्ज किया है। जनवरी से मार्च 2025 तक ICICI बैंक ने कुल ₹49,691 करोड़ की कमाई की। इस कमाई में से कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे मद में खर्च करने के बाद बैंक के पास 12,630 करोड़ रुपए मुनाफे के रूप में बचा।
पिछले साल के जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले ICICI बैंक का मुनाफा इस बार 18% ज्यादा रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक ने 43,597 करोड़ रुपए की कमाई की थी। तब इसका मुनाफा ₹10,708 करोड़ रहा था। बैंक ने इस बार बेहतर काम किया।


बीते एक साल में शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?
ICICI बैंक ने शनिवार, 19 अप्रैल को तिमाही नतीजे जारी किए, इस दिन शेयर बाजार बंद था। इससे पहले 17 अप्रैल को बैंक का शेयर 3.73% चढ़कर 1,407 रुपए पर बंद हुआ। ICICI का शेयर बीते एक महीने में 7.15%, 6 महीने में 11.75% और एक साल में 31.83% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। बैंक का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 9.61%चढ़ा है।