

Social Media
Kusum । Apr 20 2025 5:16PM
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वो केवल वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू देखने के लिए जागे थे। उन्होंने चौंकते हुए कहा कि, एक आठवीं कक्षा के बच्चे को आईपीएल में खेलते देख उठा। क्या शानदार डेब्यू हुआ। वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 34 रनों की पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए।
14 वर्षीय वैभग सूर्यवंशी को उनके आईपीएल डेब्यू ने बड़ा स्टार बना दिया है। उन्होंने बीते शनिवार लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू मैच में 20 गेंद में 34 रन की तूफानी पारी खेली। जिस कारण वह सुर्खियों में आ गए। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर ही छक्का जड़ा जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस बीच गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी वैभव की तारीफ की।
सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वो केवल वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू देखने के लिए जागे थे। उन्होंने चौंकते हुए कहा कि, एक आठवीं कक्षा के बच्चे को आईपीएल में खेलते देख उठा। क्या शानदार डेब्यू हुआ। वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 34 रनों की पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए। जब एडन मार्करम की गेंद पर ऋषभ पंत ने वैभव को स्टंप आउट किया तो ये युवा भारतीय बल्लेबाज रोने लगा था।
Woke up to watch an 8th grader play in the IPL!!!! What a debut! https://t.co/KMR7TfnVmL
— Sundar Pichai (@sundarpichai) April 19, 2025
अन्य न्यूज़