
Google CEO Praises Vaibhav Suryavanshi IPL Debut: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को उनके IPL डेब्यू (Vaibhav Suryavanshi IPL Debut) ने बड़ा स्टार बना दिया है. उन्होंने बीते शनिवार लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू मैच में 20 गेंद में 34 रनों की तूफानी पारी खेली. वैभव इसलिए भी सुर्खियों में हैं कि उन्होंने अपने आपीएल करियर की पहली ही गेंद पर सिक्स लगा दिया था. पूरा क्रिकेट जगत इस युवा क्रिकेटर की वाहवाही कर रहा है, इस बीच गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की है.
सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वो केवल वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू देखने के लिए जागे थे. उन्होंने चौंकते हुए कहा, “एक आठवीं कक्षा के बालक को IPL में खेलते देख उठा. क्या शानदार डेब्यू हुआ.” वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 34 रनों की पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए. जब एडन मारक्रम की गेंद पर ऋषभ पंत ने वैभव को स्टंप आउट किया तो यह युवा भारतीय बल्लेबाज रोने लगा था.
Woke up to watch an 8th grader play in the IPL!!!! What a debut! https://t.co/KMR7TfnVmL
— Sundar Pichai (@sundarpichai) April 19, 2025
क्रिकेट दिग्गज ने भी की तारीफ
वैभव सूर्यवंशी की आत्मविश्वास भरी पारी को देख राजस्थान रॉयल्स के फैंस की आंखें भी उम्मीदों से चमक उठी थीं. इस बीच एक शो पर चर्चा करते हुए पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि यह वैभव सूर्यवंशी के माता-पिता के लिए गौरव का पल होगा. बताते चलें कि वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं.
इस भिड़ंत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 180 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन ही बना पाई थी. दरअसल लखनऊ की जीत में बड़ा योगदान आवेश खान का रहा, जिन्होंने आखिरी 3 ओवरों में राजस्थान के 3 सबसे अहम विकेट चटका डाले थे.
यह भी पढ़ें:
14 साल का लड़का, पागल बना रहा है… LSG प्लेयर ने वैभव सूर्यवंशी को क्यों कहा ऐसा, देखें वीडियो