

फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए जारी हुए नए रिडीम कोड्स।
फ्री फायर मैक्स एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इसके प्लेयर्स को बेसब्री के साथ रिडीम कोड्स का इंतजार रहता है क्योंकि रिडीम कोड्स से खिलाड़ी फ्री में गेमिंग आइटम्स पा जाते हैं। रिडीम कोड्स न होने पर गेमिंग आइटम खरीदने के लिए प्लेयर्स को महंगे डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स के खेलते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है कि 20 अप्रैल के रिडीम कोड्स में गरेना खिलाड़ियों को फ्री में डायमंड्स ऑफर कर रहा है।
आपको बता दें कि गरेना ने ही फ्री फायर मैक्स को डिजाइन किया है। भारतीय रीजन में यह ऑनलाइन गेम काफी ज्यादा पॉपुलर है। खिलाड़ियों को नया एक्सपीरियंस देने के लिए गरेना हर दिन नए नए रिडीम कोड्स लॉन्च करता रहता है। इन रिडीम कोड्स से मिलने वाले गेमिंग आइटम्स से प्लेयर्स के पास गेम जीतने का तो मौका रहता ही है साथ में गेम को और अधिक एक्साइटिंग भी बना सकते हैं।
20 अप्रैल 2025 के लिए जारी नए रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को फ्री डायमंड्स के साथ साथ- ईवो गन स्किन, लूट क्रेट, पेट्स, कैरेक्टर्स, ग्लू वॉल, आउटफिट्स और बंडल्स पाने का शानदार मौका है। अगर आप ये सभी आइटम्स पाना चाहते हैं तो बता दें कि रिडीम कोड्स कुछ समय के लिए ही होते हैं इसलिए इन्हें समय पर रिडीम करना जरूरी है।
Free Fire Max Redeem Codes for Today 20 April
- RDNAFV2KX2CQ
- FVTCQK2MFNSK
- FPUS5XQ2TNZK
- FFSKTXVQF2NR
- FFNGY7PP2NWC
- FFRSX4CYHLLQ
- FFKSY7PQNWHG
- FFNFSXTPVQZ9
- FF4MTXQPFDZ9
- FF6WN9QSFTHX
- NPTF2FWSPXN9
आपको बता दें कि गरेना इन रिडीम कोड्स को अक्षर और नंबर से मिलाकर डिजाइन करता है। सामान्य तौर पर एक रिडीम कोड 13 से 16 अक्षर का होता है। इनका फायदा लेने के लिए इन्हें गरेना की ऑफिशियल वेबसाइट से ही रिडीम करना होगा। कंपनी ग्राहकों को इवेंट के जरिए भी फ्री गेमिंग आइटम्स देती है लेकिन वहां पर प्लेयर्स को कई तरह के हैवी टास्क पूरे करने के बाद ही आइटम्स मिलते हैं। आपको एक बात का और ध्यान रखना होगा कि हर रीजन का कोड अलग होता है इसलिए आपको अपने ही रीजन का कोड इस्तेमाल करना होगा।
How to Redeem Free Fire MAX Codes
- रिडीम कोड्स से फ्री गेमिंग आइटम पाने के लिए सबसे पहले आपको फ्री फायर मैक्स की रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा।
- https://reward.ff.garena.com/en पर विजिट करने के बाद आपको गेम आईडी से लॉगिन करना होगा।
- आप इस वेबसाइट पर इंस्टाग्राम, फेसबुक, X जैसे सोशल मीडिया अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते हैं।
- अब आपको वेबसाइट पर एक बॉक्स मिलेगा जिसमें एक-एक करके रिडीम कोड्स फिल करना होगा।
- सबमिट करने के कुछ घंटे बाद आपकी आईडी पर आइटम्स जोड़ दिए जाएंगे।
- अगर आपको रिडीम करने के दौरान कोई एरर मैसेज आता है तो समझ जाइए को वह या तो एक्सपायर हो गया है या फिर वह यूज हो चुका है।