
Jaat Box Office Collection Day 10: सनी देओल की एक्शन थ्रिलर ‘जाट’ कम कलेक्शन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. अभी तक फिल्म 100 क्लब में एंट्री नहीं मार पाई है, लेकिन बहुत जल्द यह मूवी ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सनी देओल की ‘जाट’ ने 10 दिनों में की इतने करोड़ की कमाई.
- ‘जाट’ को 8 करोड़ और कमाने पर ‘गदर’ का रिकॉर्ड टूटेगा.
- रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने विलेन का किरदार निभाया.
नई दिल्ली. बॉलीवुड सनी देओल की ‘जाट’ की रिलीज को 10 दिन हो चुके हैं. वैसे अब फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन कम कलेक्शन के बावजूद सनी देओल की मूवी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. भारत में अब तक ‘जाट’ 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू नहीं पाई है, लेकिन बहुत जल्द ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
सनी देओल की ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसमें एक्टर का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला. यह फुल मसाला फिल्म है, जिसे क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जाट’ ने 10वें दिन यानी शनिवार को देशभर में 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे फिल्म का टोटल कलेक्शन 69.40 करोड़ रुपये हो चुका है.
भारत में ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
पहला दिन- 9.5 करोड़
दूसरा दिन- 7.00 करोड़
तीसरा दिन- 9.75 करोड़
चौथा दिन- 14.00 करोड़
पांचवां दिन- 7.25 करोड़
छठवां दिन- 6.00 करोड़
सातवां दिन- 4.00 करोड़
आठवां दिन- 4.15 करोड़
नौवां दिन- 4.00 करोड़
दसवां दिन- 3.75 करोड़
टोटल- 69.40 करोड़
‘जाट’ तोड़ेगी ‘गदर’ का टूटेगा रिकॉर्ड
‘जाट’ बहुत जल्द साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, जिसने भारत में नेट 76.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘जाट’ को सिर्फ 8 करोड़ रुपये कमाई की जरूरत है और फिर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड टूट जाएगा. अब देखना है कि ‘जाट’ यह कमाल कर पाती है कि नहीं.
विलेन बनकर रणदीप हुड्डा ने जीता दिल
गौरतलब है कि सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का डायरेक्शन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. इसमें रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी नजर आए हैं. दोनों ने विलेन के किरदार निभाए हैं. उनके अलावा जगपति बाबू और सैयामी खेर जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं.