Virat Kohli-Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 में अब ‘बदले का दौर’ आ गया है। रविवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराकर हिसाब बराबर कर लिया। दो दिन पहले जब ये दोनों टीमें बेंगलुरू में टकराई थी, तब श्रेयस अय्यर एंड कंपनी ने बाजी मारी थी। इस बार आरसीबी ने चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स को रौंदकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी कर RCB को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने समझदारी के साथ-साथ आक्रामक बल्लेबाजी कर 73 रनों की शानदार पारी खेली। ओपनिंग बैटिंग करने उतरे कोहली अंत तक डटे रहे और आरसीबी को जीत दिलाकर ही सांस ली। हालांकि, मैच के बाद माहौल थोड़ा गरमा गया, जब जीत की खुशी में विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को चिढ़ाया।
विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर को चिढ़ाया
जब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स को जीत मिली थी तब श्रेयस अय्यर थोड़े चार्जअप लगे थे। लगता है विराट कोहली उस जश्न को भूले नहीं थे। अब जब RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर हिसाब बराबर किया तो कोहली ने बीच मैदान पर श्रेयस अय्यर को चिढ़ा दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि जैसे ही विकेट कीपर जितेश शर्मा ने छक्का लगाकर RCB को जीत दिलाई, विराट कोहली पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की तरफ देखकर अनोखे अंदाज में जश्न मनाने लगे। हालांकि, लगता है कोहली के जश्न मनाने का तरीका श्रेयस को पसंद नहीं आया क्योंकि दोनों के बीच थोड़ी बहस देखने को मिली।
मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर को चिढ़ाया, लेकिन इससे पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर खुश नहीं दिखे। RCB के स्टार बल्लेबाज उनके पास गए, लेकिन दोनों के बीच थोड़ी देर तक गंभीर बातचीत हुई। लाइव देखने के बाद तो ऐसा ही लगा कि अय्यर थोड़े नाराज हैं, लेकिन दोनों के बीच असल में क्या बातचीत हुई, ये अभी साफ नहीं है। भारतीय फैंस तो यही दुआ करेंगे कि ये बहस मजाक में हुई हो, क्योंकि दोनों भारत के लिए खेलते हैं।
चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। शशांक सिंह ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए।
विराट-पडिक्कल के बीच शानदार साझेदारी
158 रनों का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आक्रामक ओपनर फिल सॉल्ट सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मोर्चा संभाला और दोनों ने मिलकर 103 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। पडिक्कल 35 गेंदों पर 61 रन बनाने के बाद आउट हुए, लेकिन विराट कोहली अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 54 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।