
वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में शानदार पारी खेली.उन्होंने छक्का जड़कर इंडियन प्रीमियर लीग करियर की शुरुआत की. 14 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू कर इतिहास रचने वाले वैभव ने 20 गेंदों पर 34 रन बना…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- वैभव सूर्यवंशी 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए
- राजस्थान की ओर से खेल रहा यह खिलाड़ी आंसू पर काबू नहीं रख पाया
- 14 साल की उम्र में बिहार के इस लाल ने रचा इतिहास
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल में खेलकर इतिहास कायम किया. बिहार के इस लाल ने अपने डेब्यू मैच में छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेलकर यह दिखा दिया कि आने वाले समय में वो बड़ी पारी खेल सकते हैं. छक्का जड़कर आईपीएल करियर का आगाज करने वाले वैभव ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस टी20 लीग में डेब्यू किया. उन्होंने अपने शानदार शॉट्स से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. हालांकि आउट होने के बाद सूर्यवंशी रोते हुए पवेलियन की ओर गए. उन्हें रोता हुआ देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी हौसलाअफजाई में कई बातें लिखीं जो इस होनहार खिलाड़ी के आत्मविश्वास को डगमगाने नहीं देगा.
बाएं हाथ के ओपनर वैभव आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए. इस दौरान वैभव ने तीन छक्के और दो चौके जड़े. उन्होंने शार्दुल ठाकुर के ओवर में पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. हालांकि सूर्यवंशी एडेन मार्करम की फ्लाइट गेंद को समझने में असफल रहे और विकेट के पीछे से ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया. ब्रॉडकास्टर ने वैभव को आउट होने के बाद पवेलियन जाते हुए वीडियो जो दिखाया उसमें वह रोते हुए नजर आए. वैभव अपने ग्लव्स से आंसू पोंछते हुए पवेलियन लौट रहे थे.हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने वैभव की जमकर तारीफ की.
Vaibhav Suryavanshi well played bacche Rone ka naahi bahut accha khele ho #RRvsLSG pic.twitter.com/F0MSz0hz4F
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) April 19, 2025