
Summer Gardening Tips: दिल्ली में गर्मियों में गार्डनिंग चुनौतीपूर्ण हो सकती है. कमल नर्सरी के एक्सपर्ट लाल बहादुर ने पौधों को सही समय पर पानी देने, तेज धूप से बचाने और मिट्टी में नमी बनाए रखने के टिप्स दिए हैं…और पढ़ें

गर्मियों में पौधों को हरा-भरा रखने के लिए टिप्स.
- पौधों को सूर्योदय से पहले और शाम को पानी दें.
- पौधों को तेज धूप से बचाने के लिए हरे पर्दे का उपयोग करें.
- मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए जैविक गीली घास का उपयोग करें.
दिल्ली: गर्मियों में घर में गार्डनिंग करना एक चुनौती हो सकता है, खासकर जब बढ़ती धूप और गर्मी के कारण पौधे जल्दी मुरझा जाते हैं. जॉब करने वाले लोग अक्सर अपने पौधों का सही से ख्याल नहीं रख पाते, लेकिन अगर आप थोड़ी सी मेहनत और सही जानकारी से अपने पौधों का ध्यान रखें, तो वे गर्मियों में भी सर्दियों की तरह हरे-भरे और ताजे रह सकते हैं. आज हम आपको कुछ एक्सपर्ट टिप्स देने जा रहे हैं, जो समर सीजन में आपके पौधों को न सिर्फ सुरक्षित रखेंगे, बल्कि उनकी सुंदरता भी बढ़ाएंगे.
पानी देना है जरूरी, लेकिन सही समय पर
साउथ दिल्ली में स्थित खान मार्केट के पास स्थित कमल नर्सरी के एक्सपर्ट लाल बहादुर, जो पिछले 25 सालों से गार्डनिंग का काम कर रहे हैं, ने बताया कि पौधों के लिए पानी बेहद जरूरी है. ठंड के दिनों में लोग पौधों में कभी भी पानी दे सकते हैं, लेकिन गर्मी में आपको सही समय पर ही पानी देना चाहिए. उनके अनुसार, पौधों में पानी डालने का सही समय सूर्योदय से पहले और शाम को सूर्योदय के बाद होता है. इसके अलावा, पानी डालते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि एक बार में बहुत ज्यादा पानी न डालें, क्योंकि इससे पौधे खराब हो सकते हैं.
तेज धूप से पौधों की रक्षा
लाल बहादुर बताते हैं कि गर्मियों में पौधों पर सीधे सूर्य की तेज धूप का असर पड़ता है, जिससे पौधे जल्दी मुरझा जाते हैं. इसके समाधान के तौर पर, वह सलाह देते हैं कि आप अपने बालकनी या गार्डन में जहां पौधे रखे हैं, वहां पर जालीदार हरे रंग का पर्दा लगा सकते हैं. यह पर्दा पौधों को धूप से बचाएगा, जिससे वे न तो जल्दी सूखेंगे और न ही खराब होंगे.
मिट्टी में नमी बनाए रखने के टिप्स
गर्मी में मिट्टी का सूखना पौधों के लिए बड़ा खतरा हो सकता है. लाल बहादुर का कहना है कि पौधों की मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए आप जैविक गीली घास या खरपतवार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस गीली घास को आप पौधों की मिट्टी के चारों तरफ डाल सकते हैं और फिर ऊपर से पानी डाल सकते हैं. इससे पौधों की मिट्टी में हमेशा नमी बनी रहेगी और सूरज की तेज किरणों से पौधे सूखेंगे नहीं.
फर्टिलाइजर का इस्तेमाल और मात्रा
फर्टिलाइजर पौधों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है, लेकिन गर्मी के दिनों में इसके इस्तेमाल में सावधानी बरतनी चाहिए. लाल बहादुर ने बताया कि गर्मी में मिट्टी में ज्यादा फर्टिलाइजर डालने से बचना चाहिए, क्योंकि अधिक फर्टिलाइजर पौधों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
इसके अलावा पौधों के बेहतर विकास और उन्हें इन्फेक्शन से बचाने के लिए उनकी समय-समय पर छंटाई करना बेहद जरूरी है. यह न केवल पौधों को स्वस्थ रखता है, बल्कि उनके विकास में भी मदद करता है. छंटाई से पौधे ज्यादा हरे-भरे और मजबूत होते हैं, और वे ज्यादा समय तक ताजे रहते हैं.