उन्होंने आगे कहा कि सभी बहनें खेती करती हैं, इसलिए हम अलसी के खाद के उपयोग के बाद सालाना लाखों रुपये से लेकर सवा लाख तक की कमाई कर लेते हैं. पहले साल में 2,000 रुपये की 1 ट्रॉली छानिया खाद से 44 बैग अलसी का खाद बनाया था. एक बैग 50 किलो अलसी के खाद का होता है, जिसे हम 350 रुपये में बेचते हैं. इसके अलावा, हम प्राकृतिक दवाएं जैसे निमास्त्र, ब्रह्मास्त्र और अग्निस्त्र भी बनाते हैं और उन्हें 80 रुपये किलो के भाव में बेचते हैं.