
मालविका मोहनन ने खुलासा किया कि उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है. लोग उन्हें बहुत पतली या बहुत मोटी कहते हैं. उन्होंने साउथ सिनेमा के ‘नाभि जुनून’ और भरे हुए शरीर की पसंद के बारे में भी बताया.
- मालविका ने बॉडी शेमिंग के बारे में खुलकर बात की
- 19 की उम्र में उन्हें उनकी बॉडी के लिए ट्रोल किया गया था
- उन्होंने बताया साउथ के लोग नाभि को जूम करके दिखाते हैं
नई दिल्लीः भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग रिमार्क्स (body-shaming remarks) को लेकर अक्सर बातचीत होती रहती है. ये न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ सिनेमा में भी खूब सुनने को मिलता है. हाल ही में अभिनेत्री मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) ने इस मामले पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि लोग अक्सर उन्हें या तो बहुत पतली या बहुत मोटी कहते हैं. मालविका ने साउथ के लोगों के ‘नाभि के प्रति जुनून’ (navel obsession) और फुलर फिगर यानी भरे हुए शरीर की पसंद पर का जिक्र किया. और इस तरह के रिमार्क्स पर अपनी असहजता भी बयां की.
कनफ्लेक्टिंग ब्यूटी स्डैंडर्ड को लेकर Hauterrfly के साथ बातचीत में, मालविका मोहनन ने बताया कि शहरों में कैसे अलग-अलग इंडस्ट्री में आइडल विमन की बॉडी के बारे में अलग-अलग विचार हैं. मुंबई में, उन्हें वजन कम करने के लिए कहा जाता है, चेन्नई में, उन्हें वेट गेन को बताया जाता है कि इससे वे बेहतर दिखती हैं. इस तरह के विचारों ने उन्हें भ्रमित कर दिया, लेकिन अब उनका ध्यान सिर्फ स्वस्थ और फिट रहने पर है.