
स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों को हमेशा ऐसे स्टॉक की तलाश होती है जो कम कीमत पर मिल रहे हों और जिनमें प्रॉफिट की संभावना ज्यादा हो. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही स्टॉक लेकर आए हैं, जिसकी कीमत 5 रुपये से कम है और जिसमें प्रॉफिट देने की संभावना है. चलिए, इस स्टॉक के बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या है इस स्टॉक का नाम?
शेयर बाजार में अगर आप उन स्टॉक्स की तलाश में हैं जो कम दाम में बड़ी संभावनाएं लिए हुए हैं, तो आप Sellwin Traders Ltd. पर नजर डाल सकते हैं. द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, 5 रुपये से कम दाम वाला इस पेनी स्टॉक में प्रॉफिट देने की संभावना है. दरअसल, कंपनी ने जो एक्सपेंशन प्लान सामने रखा है, उससे निवेशकों में नई हलचल मच गई है.
कंपनी ने आधिकारिक बयान में बताया है कि वो आने वाले 12 महीनों में देश के बड़े शहरों में 12 नए रिटेल आउटलेट खोलने जा रही है. वो भी फ्रैंचाइज़ी मॉडल के तहत. इस विस्तार में कंपनी करीब 15 करोड़ का निवेश करने वाली है, जिससे उसे 23.5 करोड़ का अनुमानित रेवेन्यू आने की उम्मीद है. बढ़ती डिमांड और हेरिटेज-रिच, क्वालिटी फूड प्रोडक्ट्स के ट्रेंड को देखते हुए Sellwin अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है.
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने अपने बयान में कहा, “Sellwin Traders Ltd. अगले 12 महीनों में भारत के प्रमुख शहरों में 12 नए स्टोर्स खोलने की योजना बना रही है. 15 करोड़ के निवेश से यह विस्तार किया जाएगा, जिससे लगभग 23.5 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट होने की उम्मीद है.”
बड़ी बात ये है कि कंपनी भारत तक सीमित नहीं रहना चाहती. अब Sellwin अपने कारोबार को मिडल ईस्ट, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और रूस जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक फैलाने की योजना भी बना रही है. अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो में Sellwin फ्रेश वेजिटेबल्स, प्रोसेस्ड फूड्स, सीरियल्स, मैंगो पल्प और सल्फर-लेस गुड़ जैसे भारतीय स्वाद वाले हेल्दी प्रोडक्ट्स शामिल करेगी.
शेयर का हाल कैसा रहा?
बीते गुरुवार यानी 18 अप्रैल को Sellwin Traders का शेयर 1.8 फीसदी की तेजी के साथ 3.39 पर बंद हुआ, जबकि पिछले सेशन में यह 3.33 रुपये था. शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी की वजह से मार्केट बंद रहा.
अगर हम स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो इसने बीते तीन ट्रेडिंग सेशन्स में करीब 22 फीसदी का रिटर्न दिया है और पिछले पांच सेशन्स में 11.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक (YTD) इस शेयर ने 26 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट भी देखी है.
शेयर ने अपना 52-वीक हाई 5.89 (1 नवंबर 2024) पर और 52-वीक लो 2.71 (15 अप्रैल 2025) पर छुआ था. फिलहाल यह अपने लो लेवल से ऊपर ट्रेड कर रहा है और 76.24 करोड़ की मार्केट कैप के साथ छोटे निवेशकों के लिए एक दिलचस्प विकल्प बन चुका है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: अमेरिका-चीन सब हुए पीछे…भारत में यहां छिपा है सोने का साम्राज्य, रिपोर्ट में हुआ खुलासा