

रिश्ते को मजबूत कैसे बनाएं?
आजकल रिलेशनशिप जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी ही जल्दी टूट भी जाते हैं। क्या आप कुछ ऐसी आदतों के बारे में जानते हैं, तो आपके हंस्ते-खेलते रिश्ते में आग लगा सकती हैं। अगर आप भी अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको अपनी कुछ आदतों को सुधारने की कोशिश में जुट जाना चाहिए। दरअसल, ये आदतें आपके और आपके पार्टनर के बीच में दूरियां पैदा कर सकती हैं।
फोन में तांक-झांक करने की आदत
क्या आप भी मौका मिलने पर अपने पार्टनर के फोन में तांक-झांक करते हैं? अगर हां, तो आपको अपनी इस आदत को तुरंत सुधार लेना चाहिए। फोन चेक करने का मतलब है कि आपको अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं है और भरोसे के बिना आपका रिश्ता ज्यादा लंबा सफर तय नहीं कर पाएगा।
पर्सनल स्पेस में घुसने की आदत
क्या आप अपने पार्टनर को पर्सनल स्पेस नहीं देते हैं? अगर आपके पार्टनर को मी टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता है, तो आपको उनके मी टाइम में घुसने की जरूरत नहीं है। अगर आप अपनी इस आदत को नहीं सुधारेंगे, तो आपके पार्टनर को रिश्ते में धीरे-धीरे घुटन महसूस होने लगेगी।
पोसेसिव बर्ताव करना
क्या आप अपने पार्टनर को लेकर बहुत ज्यादा पोसेसिव हैं? अगर हां, तो आपके इस तरह के बर्ताव की वजह से आपका रिलेशनशिप टूट सकता है। पोसेसिव बर्ताव करने की वजह से रिश्ता टॉक्सिक बन सकता है। इसलिए रिश्ते को टूटने से बचाने के लिए आपको अपने बर्ताव पर काम कर उसे सुधारने की जरूरत है।
बातों पर ध्यान न देना
क्या आप भी अपने पार्टनर की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं? अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको गुड लिसनर बनने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर की बातों पर ध्यान नहीं देंगे, तो आप दोनों के बीच में दूरियां पैदा होने लगेंगी।