
Harshad Arora Reasts On Preetika Rao Claims: साल 2014 में कलर्स टीवी के सीरियल ‘बेइंतेहा’ में हर्षद अरोड़ा और प्रीतिका राव की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. शो के सालों बाद हाल ही में प्रीतिका ने हाल ही में हर्षद पर संगीन आरोप लगाए थे जिसपर अब एक्टर ने रिएक्ट किया है. हर्षद ने कहा है कि वे चाहे तो एक्ट्रेस पर केस कर सकते हैं लेकिन उनके पास इन सब के लिए इतना वक्त नहीं है.
दरअसल प्रीतिका ने एक फैन पेज के ‘बेइंतेहा’ से अपने और हर्षद के एक रोमांटिक वीडियो एडिट पर नाराजगी जाहिर की थी. एक्ट्रेस के फैन के साथ चैट के स्क्रीनशॉट वायरल हैं जिसमें वे फैंस से कहती हैं- ‘शर्म आनी चाहिए! इन वीडियो को अपने पेज पर डालने के लिए जब मैंने बार-बार आपसे रिक्वेस्ट की है कि आप मेरे वीडियो को ऐसे आदमी के साथ पोस्ट न करें जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर औरत के साथ सोता है.’
‘प्रीतिका की नहीं गलती-‘ बोली एक्ट्रेस की टीम
हालांकि प्रीतिका राव के इस आरोप को लेकर उनकी टीम ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम वे खुद हैंडल नहीं करतीं. टीम का कहना है कि ये सब उनका सोशल मीडिया मैनेज करने वाले की वजह से हुआ है और प्रीतिका को इस बारे में कुछ नहीं पता है. इस तमाम मामले पर अब हर्षद चोपड़ा ने रिएक्ट किया है. एक्टर ने कहा- ‘अगर आप किसी के बारे में कुछ पोस्ट कर सकते हैं, तो उसकी जिम्मेदारी भी लीजिए. अगर वो जो कहना चाहती है, उसे कहकर लोगों तक अपनी बात पहुंचाना चाहती है, तो ये उस पर निर्भर करता है.’
‘ये किसी को बलि का बकरा बनाने जैसा है’
हर्षद कहते हैं- ‘वे किसी पर आरोप कैसे लगा सकते हैं? मेरी परमिशन के बिना मेरे सोशल मीडिया पर कुछ भी नहीं चलता और यही बात दूसरों पर भी लागू होती है. मुझे किसी ऐसे व्यक्ति से भी मैसेज मिले जिसने दावा किया कि वो उसकी टीम से है और भेजे गए मैसेज के लिए माफी मांग रहा है. ये किसी को बलि का बकरा बनाने जैसा है. अगर मैं चाहता तो जो उसने कहा उसके लिए मैं उसे मानहानि का नोटिस भेज सकता था. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास इसके लिए समय या बैंडविड्थ नहीं है.’
‘मैं उसके दावों के लिए उस पर मुकदमा कर सकता था’
एक्टर आगे कहते हैं- ‘मैंने अपने दोस्त से इस बारे में चर्चा की, जो एक वकील है, जिसने मुझे समझाया कि अगर मैं चाहूं तो मैं उसके (प्रीतिका) दावों के लिए उस पर मुकदमा कर सकता था. लेकिन फिर मैंने सोचा, मैं शूटिंग कर रहा हूं और मेरे पास मुश्किल से समय है. उसके पास खाली समय है और इसलिए वो अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा को इन सब पर लगा रही है.’