
Kesari Chapter 2 Records: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी तारीफ हो रही है हालांकि इसकी ओपनिंग धीमी रही लेकिन इसने रिलीज के पहले ही दिन एक या दो नहीं साल 2025 की 10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
‘केसरी चैप्टर 2’ ने पहले दिन कितनी की कमाई
‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने अहम रोल प्ले किया है, ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद हुई कानूनी लड़ाई पर आधारित है. इस कोर्टरूम ड्रामा की काफी तारीफ हो रही है. इसी के साथ बता दें कि सेकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के पहले दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद आंकड़ों में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
‘केसरी चैप्टर 2’ ने पहले दिन बनाया ये रिकॉर्ड
‘केसरी चैप्टर 2’ के बज को देखते हुए इसके 8 से 10 करोड़ की ओपनिंग करने की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि फिल्म ने 7.50 करोड़ के साथ खाता खोला. बावजूद इसके इस फिल्म ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल ये फिल्म छावा, सिकंदर, स्काई फोर्स और जाट के बाद साल 2025 की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
‘केसरी चैप्टर 2’ ने पहले दिन साल 2025 की 10 फिल्मों को धोया
इतना ही नहीं ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के पहले दिन साल 2025 की 10 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को धूल चटा दी है. 7.50 करोड़ की ओपनिंग के साथ ‘केसरी चैप्टर 2’ ने साल 2025 की जिन फिल्मों को मात दी है उनमें ये शामिल हैं
- देवा-5.78 करोड़
- द डिप्लोमैट-4.03 करोड़
- बैडएस रवि कुमार – 3.52 करोड़
- इमरजेंसी-3.11 करोड़
- फतेह -2.61 करोड़
- मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 करोड़
- आजाद-1.50 करोड़
- लवयापा-1.25 करोड़
- क्रेजी-1.10 करोड़
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव-0.50 करोड़
वीकेंड पर बढ़ सकती है ‘केसरी 2’ की कमाई
‘केसरी चैप्टर 2’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. हालांकि इसकी शुरुआत थोड़ी धीमी हुई है लेकिन मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म वीकेंड पर रफ्तार बढ़ाएगी और इसके कलेक्शन में जबरदस्त तेजी आएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें:-Kesari 2 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ बनी गुड फ्राइडे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी फिल्म, जानें-ओपनिंग डे कलेक्शन