
IPL 2025 Playoff Rules: आईपीएल 2025 रोमांचक मोड़ पर है. दिल्ली कैपिटल्स से लेकर पंजाब किंग्स तक सभी टीमों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. लेकिन इस सीजन की बात करें तो कुछ ही टीमें अच्छा परफॉर्म कर सकी हैं. टॉप परफॉर्मेंस वाली टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी. लेकिन इसके लिए कुछ नियम हैं. पॉइंट्स के साथ-साथ नेट रन रेट भी गेम चेंजिंग साबित हो सकता है.
अगर पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति को देखें तो दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस की टीमें टॉप पर हैं. ये टीमें प्लेऑफ की भी दावेदार हैं. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत सबका गणित बिगाड़ सकती है.
दिल्ली ने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है. उसके पास 10 पॉइंट्स हैं. पंजाब किंग्स ने 7 मैच खेले हैं और 5 जीते हैं. उसके पास भी 10 पॉइंट्स हैं. गुजरात ने 6 में से 4 जीते हैं. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. आरसीबी ने 7 में से 4 जीते हैं. उसके पास भी 8 पॉइंट्स हैं. लखनऊ के पास भी 8 पॉइंट्स हैं. उसने 7 मैच खेले हैं और 4 जीते हैं.
प्लेऑफ क्वालिफिकेशन के लिए नियम –
पॉइंट्स की जरूरत –
- 16 पॉइंट्स या 8 जीत दर्ज करने वाली टीम लगभग हमेशा प्लेऑफ पहुंचती है.
- 14 पॉइंट्स या 7 जीत के साथ क्वालिफाई करना संभव है. लेकिन ऐसे में नेट रन रेट भी अहम हो जाता है.
- अगर NRR मजबूत हो तो 14 पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई किया जा सकता है.
- 12 पॉइंट्स के साथ क्वालिफिकेशन मुश्किल है और इसके लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट और बेहतर नेट रन रेट की जरूरत होती है.
प्लेऑफ स्ट्रक्चर:
- टॉप 2 टीमें क्वालिफायर 1 (20 मई, हैदराबाद) खेलेंगी. यहां जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी.
- तीसरे और चौथे स्थान की टीमें एलिमिनेटर (21 मई, हैदराबाद) खेलेंगी.
- क्वालिफायर 1 में हारने वाली और एलिमिनेटर की विनर टीम क्वालिफायर 2 (23 मई, कोलकाता) खेलेंगी.
- फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा.
यह भी पढ़ें : केएल राहुल ने कर दी केविन पीटरसन की खुलेआम बेइज्जती, जो कहा वो सुनकर लटक गया DC मेंटर का मुंह; देखें वीडियो