
भारतीय शेयर बाजार में रौनक फिर से लौटने लगी है। इस सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी ने लगभग छह फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। विदेशी निवेशकों की वापसी हुई है। महंगाई दर में कमी आने के कारण और मॉनसून सीजन भी बेहतर होने वाला है। इससे निवेशकों का भरोसा भी बढ़ा है।
बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 4,706.05 अंक ऊपर उठा है। सेंसेक्स में 6.37 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं एनएसई निफ्टी में चार कारोबारी सत्र के दौरान 6.48 फीसदी यानी 1452.5 अंक बढ़ा है। निवेशकों की संपत्ति इस बढ़ोतरी के बाद 25.77 लाख करोड़ रुपये अधिक बढ़ गई है। वहीं बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल बाजार पूंजी 419 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है।
बता दें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे होने के कारण शेयर बाजार बंद रहा था। वहीं शनिवार और रविवार को भी शेयर बारजार बंद रहता है। बाजार जानकारों की मानें तो शेयर मार्केट में पॉजिटिव रुझान देखने को मिल रहा है। इसका मुख्य कारण विदेशी निवेश का आना, अमेरिकी ने टैरिफ पर 90 दिनों का ब्रेक लगाया था। आरबीआई ने मौद्रिक नीति में ढील दी थी।
इन सभी के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारी अनिश्चितता बनी हुई है। इसके बाद भी इंडियन मार्केट में वापसी हुई है। प्रोविजन एक्सचेंज डेटा की मानें तो बीते दो कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर में लगभग एक बिलियन डॉलर से अधिक का विदेशी निवेश हुआ है।
बाजार में ये सकारात्मक संकेत है कि अमेरिकी सरकार की ओर से टैरिफ पर ब्रेक के साथ अन्य देश के साथ संभावित बात का रास्ता खोलने के लिए ट्रंप सरकार का फैसला बाजार को मजबूती दे गया है। इससे व्यापारिक तनाव के बीच निवेशकों को राहत मिली है। ग्लोबल स्टॉक मार्केट में भी इसका असर दिखा है।