
शादी का माहौल था, बैंड बाजा, बारात, डीजे, लाइट्स, सब कुछ एकदम फुल ऑन मोड में था. पूरा वेडिंग हॉल मेहमानों से खचाखच भरा पड़ा था. आंखें टिकी थीं बस उस पल पर जब दूल्हा-दुल्हन साथ स्टेज पर आएंगे और कैमरों की फ्लैश लाइट्स चमक उठेंगी. लाल जोड़े में सजी दुल्हन जैसे ही मंच के पास पहुंची, सबकी नजरें ठहर गईं. वो स्टेज के नीचे खड़ी थी. चेहरे पर मुस्कान, आंखों में इंतजार था कि अब उसका दूल्हा आएगा और उसे अपने साथ स्टेज पर ले जाएगा, जैसे फिल्मों में होता है. लेकिन जनाब, यहां कहानी में जो ट्विस्ट आया, उसने शादी को सीधा रियलिटी शो बना दिया. आइए आपको बताते हैं क्या हुआ वायरल वीडियो में कि अब इतना वायरल हो रहा है.
दुल्हन का हाथ छोड़ ससुर जी को स्टेज पर ले गया दूल्हा
दूल्हा मुस्कराता हुआ स्टेज से नीचे उतरा, सबको लगा अब रोमांटिक पल आने वाला है, लेकिन भाई साहब सीधे दुल्हन को इग्नोर करते हुए मुड़ गए और हाथ थाम लिया दुल्हन के अब्बा यानी ससुर जी का. फिर क्या था, दोनों ने मिलकर स्टेज पर ऐसा डांस ठोका कि देखने वाले बोले…”ये शादी है या कॉमेडी किंग्स का शो?” दूल्हन का चेहरा शर्म और झल्लाहट के कॉम्बो में ऐसा लाल हुआ कि जैसे लाइटिंग टीम ने अलग से एफेक्ट दे दिया हो. पूरे हॉल में हंसी के ठहाके गूंजने लगे. कुछ मेहमानों ने तो वहीं मोबाइल कैमरा ऑन किया और वीडियो वायरल कर दिया. इधर दूल्हा और ससुर जी स्टेज पर डांस कर रहे थे, उधर मेहमान जोर जोर से तालियां और सीटियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: ये सिस्टम की लाश है…मरे हुए बेटे को कंधे पर उठाकर ले गया पिता, बेबस बाप की चीखें सुन कांप जाएगी आत्मा; देखें वीडियो
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को shilu.studio नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने शेयर किया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये दूल्हा थोड़ा सा बेशर्म है क्या? एक और यूजर ने लिखा…दुल्हन सोच रही होगी कि कहां इसके पल्ले पड़ गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….ससुर जी भी शर्म के मारे लाल हो गए बेचारे.
यह भी पढ़ें: मेट्रो में धूप का चश्मा…Delhi Metro में एक और कलेश, अंकल से भिड़ गई पापा की परी! वीडियो वायरल