
Abhishek Nayar KKR IPL 2025: अभिषेक नायर एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए हैं. केकेआर ने आईपीएल 2025 के बीच नायर को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. नायर को लेकर हाल ही में खबर आयी थी कि उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने असिस्टेंट कोच पद से हटा दिया है. लेकिन बीसीसीआई ने इस पर बयान नहीं दिया. हालांकि अब अभिषेक नायर केकेआर में शामिल हो गए हैं.
केकेआर ने शनिवार शाम एक्स पर पोस्ट शेयर की. टीम ने बताया कि अभिषेक नायर की वापसी हो गई है. उन्होंने नायर की फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ”वेलकम होम अभिषेक नायर” वे इससे पहले भी कोलकाता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. अभिषेक नायर 2018 से 2024 तक केकेआर के साथ थे. वे बतौर असिस्टेंट कोच काम कर रहे थे. केकेआर ने 2024 में आईपीएल का खिताब जीता था. इसमें नायर की अहम भूमिका मानी जा रही थी.
टीम इंडिया की हार के बाद उठने लगे सवाल –
अभिषेक नायर ने 2024 में केकेआर को छोड़ने के बाद टीम इंडिया का दामन थामा था. वे मुख्य रूप से खिलाड़ियों की बैटिंग पर फोकस कर रहे थे. केएल राहुल और वरुण चक्रवर्ती समेत कई खिलाड़ी उनकी तारीफ कर चुके हैं. टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन रहा था. वहीं टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खराब प्रदर्शन रहा. इसके बाद पूरी टीम की आलोचना हुई थी. गौतम गंभीर की कोचिंग टीम पर भी सवाल उठे थे.
Welcome back home, @abhisheknayar1 💜 pic.twitter.com/IwJQTnAWxa
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 19, 2025
यह भी पढ़ें : IPL 2025 के बीच टूटा काव्या मारन का दिल? कप्तान पैट कमिंस ने छोड़ा SRH का साथ! एकदम ये क्या हुआ