
हिमांशु ने एक स्मार्ट चश्मा बनाया है जो ब्लूटूथ से कनेक्ट होकर गाने सुनने, कॉल रिसीव करने और अन्य फीचर्स को कंट्रोल करने की सुविधा देता है. यह चश्मा ट्रेंडी और हल्का है.

दिल्ली के हिमांशु ने बनाया स्मार्ट चश्मा.
- हिमांशु ने स्मार्ट चश्मा बनाया है जो ब्लूटूथ से कनेक्ट होता है.
- चश्मा गाने सुनने, कॉल रिसीव करने और अन्य फीचर्स को कंट्रोल करता है.
- यह चश्मा ट्रेंडी, हल्का और 6-8 घंटे तक चलता है.
नई दिल्ली: कहते हैं, जब इरादे मजबूत हों तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है हिमांशु नाम के इस युवा ने, जिसने एक ऐसा चश्मा बनाया है जो किसी नार्मल चश्मे की तरह काम तो करता ही है, साथ ही उसमें कई शानदार स्मार्ट फीचर्स भी हैं. यह चश्मा दिखने में बिल्कुल आम लगता है, लेकिन इसके अंदर छिपी है एडवांस टेक्नोलॉजी. इस चश्मे की खास बात यह है कि इसे पहनकर आप गाने सुन सकते हैं, कॉल रिसीव कर सकते हैं और मोबाइल से कनेक्ट करके बहुत कुछ कंट्रोल भी कर सकते हैं- वो भी बिना किसी वायर के. आइए जानते हैं इसकी खासियत.
क्या है इस स्मार्ट चश्मे में खास?
इस चश्मे को आप ब्लूटूथ की मदद से अपने मोबाइल फोन से जोड़ सकते हैं. इसके फ्रेम में बेहद छोटे स्पीकर लगे हैं, जो सीधे आपके कानों तक आवाज पहुंचाते हैं, लेकिन बाहर खड़े लोग कुछ नहीं सुन पाते.
इसमें आप कॉल रिसीव कर सकते हैं और म्यूज़िक को सिर्फ एक हल्के टच से पॉज या प्ले कर सकते हैं. यह चश्मा इतना हल्का है कि पहनने पर किसी बोझ का एहसास नहीं होता और इसका लुक भी एकदम ट्रेंडी और स्टाइलिश है.
हिमांशु बताते हैं कि यह चश्मा एक बार फुल चार्ज करने पर 6 से 8 घंटे तक आराम से चलता है.
कैसे आया ये इनोवेशन का आइडिया?
हिमांशु खुद इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं. उन्होंने देखा कि लोग अलग-अलग गैजेट्स जैसे चश्मा, हेडफोन और ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं. तभी उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न ऐसा कुछ बनाया जाए जिसमें ये सब सुविधाएं एक ही डिवाइस में मिल जाएं.
इसके बाद उन्होंने रिसर्च शुरू की, जरूरी पार्ट्स इकट्ठा किए, कई बार नाकाम हुए लेकिन हार नहीं मानी और आखिरकार, उन्होंने इस स्मार्ट चश्मे को तैयार कर लिया.
कहां से खरीदें यह चश्मा?
अगर आप भी इस स्मार्ट चश्मे को खरीदना चाहते हैं तो आप Dash Glasses से इस शानदार एडवांस फीचर्स वाले चश्मे को खरीद सकते हैं.