

कगिसो रबाडा
शुभमन गिल की कप्तानी में जहां गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है तो वहीं उनके लिए एक और अच्छी खबर भी सामने आई है। गुजरात की टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें वह 5 को जीतने में कामयाब हुए हैं और प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं उनकी स्क्वाड का हिस्सा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा जो सीजन के बीच में निजी कारणों से वापस अपने घर लौट गए थे उनकी वापसी को लेकर गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में टॉस के समय अपडेट दिया।
रबाडा 10 बाद गुजरात टाइटंस टीम से जुड़ेंगे
कगिसो रबाडा ने आईपीएल 2025 के सीजन में सिर्फ 2 मुकाबले ही अब तक खेले हैं, जिसमें 29 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच के बाद रबाडा अपने घर लौट गए थे, जिसके बाद से उनकी वापसी को लेकर किसी तरह का अपडेट नहीं आया था। वहीं अब शुभमन गिल ने रबाडा की वापसी को लेकर पुष्टि कर दी है, जिसमें 10 के बाद वह स्क्वाड से वापस जुड़ जाएंगे। कगिसो रबाडा के वापस आने से गुजरात टाइटंस टीम की गेंदबाजी और भी मजबूत हो जाएगी। वहीं गिल के बयान से पहले गुजरात टीम के असिस्टेंट कोच आशीष कपूर ने भी रबाडा की वापसी लेकर बयान दिया था जिसमें उन्होंने साफ कर दिया की वह उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं करेंगे क्योंकि रबाडा वापस टीम के साथ जुड़ेंगे।
गुजरात के लिए प्लेऑफ की राह हुई आसान
गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने पहले 7 मैचों में से 5 को अपने नाम करने के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की राह काफी आसान कर ली है, जिसमें अभी वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने 204 रनों का टारगेट सफलतापूर्वक चेज किया, जो आईपीएल में वह पहली बार किसी 200 प्लस रनों के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हुए। अभी तक गुजरात टाइटंस टीम के लिए बल्लेबाजी में साई सुदर्शन और जोस बटलर का जहां कमाल देखने को मिला है तो वहीं गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा लगातार प्रभावित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
PBKS vs RCB: बल्लेबाजों का दिखेगा कमाल या गेंदबाज फिर रहेंगे हावी, जानें मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट
WC 2025 के लिए सभी 8 टीमें हो गईं तय, पाकिस्तान के बाद अब इस टीम ने किया क्वालीफाई, WI का सपना टूटा