
वहीं अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिया जाएगा। बता दें कि, मौजूदा आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में आरसीबी तीसरे तो पंजाब चौथे नंबर पर हैं।
वेदर रिपोर्ट
हर आईपीएल सीजन में बेंगलुरु में बारिश के कारण एक मैच बाधित जरूर होता है। आज रात भी ऐसा ही हो सकता है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और पीबीकेएल मुकाबले के लिए टॉस में देरी बारिश के कारण से हो रही है। जैसा कि उम्मीद जताई गई थी, बेंगलुरु का मौसम अप्रत्याशितता के साथ खिलवाड़ कर हा है। फिर भी अभी के लिए कवर लगाए गए हैं और खिलाड़ी बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं।
एक्यूवेदर के अनुसार शाम के समय बारिश होने की 17 प्रतिशत संभावना थी, वहीं ह्यूमिडिटी शाम 7 बजे 53 प्रतिशत से बढ़कर रात 10 बजे तक 60 प्रतिशत हो जाएगी।
Toss in Bengaluru has been delayed due to rain 🌧
Stay tuned for further updates #TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/S2b3uu9ILC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025