
एयर इंडिया की खराब सर्विस से यात्रियों का सब्र टूट गया है. दिल्ली-मुंबई फ्लाइट 7 घंटे लेट हुई तो एक यात्री ने एयर इंडिया कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया.

हाइलाइट्स
- एयर इंडिया की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट 7 घंटे लेट हुई.
- गुस्साए यात्री ने एयर इंडिया कर्मचारी को थप्पड़ मारा.
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. एयर इंडिया की कमान रतन टाटा समूह के हाथ आने के बाद आस जगी थी कि इसकी हालत सुधरेगी और यह देश-विदेश में भारत का मान बढाएगी. लेकिन, नतीजा अभी तक सिफर ही है. मान बढाना तो दूर की बात, एयर इंडिया प्रबंधन अपनी हरकतों से रोज इस प्रतिष्ठित एयरलाइन की नाक ही कटवा रहा है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक एयर इंडिया की खराब सर्विस का शिकार हो चुके हैं. एयर इंडिया की इन्हीं हरकतों ने अब यात्रियों के सब्र का बांध भी तोड़ दिया है. दो दिन पहले ही एयर इंडिया की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट के अत्यधिक लेट होने और एयर इंडिया स्टॉफ के असंवेदनशील रवैये से खूब हंगामा बरपा. बात यहां तक पहुंच गई कि एक गुस्साए यात्री ने तो एयरपोर्ट के भीतर ही एयर इंडिया के एक यात्री की धुलाई तक कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम यूजर गरिमा राऔंटा ने इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडिया शेयर कर पूरे विस्तार से बताया है कि कैसे एयर इंडिया की वजह से यात्री 7 घंटे दिल्ली एयरपोर्ट पर फंसे रहे. एयर इंडिया की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट को रात 11 बजे दिल्ली से टेक-ऑफ करना था, लेकिन यह विमान सुबह 6:30 बजे ही उड़ान भर सका. एयर इंडिया के किसी अधिकारी ने रात 12:50 बजे तक तो यह बताने की जहमत भी नहीं उठाई की आखिर फ्लाइट टेक-ऑफ क्यों नहीं हो रही है.