
केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में खेल रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल 18 अप्रैल को 33 साल के हो गए. क्रिकेट में केएल के आदर्श राहुल द्रविड़ हैं जबकि फैशन स्टाइल में वह दुनिया के मशहूर फुटबॉलर …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- केएल राहुल के सामने माता-पिता ने रखी थी ये शर्त
- राहुल पढ़ाई और क्रिकेट को साथ साथ लेकर चले
- मां ने 15 साल की उम्र में बेटे से बात करना बंद कर दिया था
नई दिल्ली. केएल राहुल दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जो पारी की शुरुआत कर सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में आकर रन बना सकते हैं, फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं, विकेटकीपर के रूप में भी विकेट के पीछे खड़े रह सकते हैं. वह यंगस्टर को गाइड भी कर सकते हैं जबकि वह स्थिति को कूल रहकर नियंत्रित भी कर सकते हैं. भारतीय टीम का यह धुरंधर खिलाड़ी 18 अप्रैल को 33 साल का हो गया. मौजूदा समय में राहुल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में खेलने में व्यस्त हैं. वह जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने के लिए भी जाने जाते हैं. आईपीएल के इस सीजन राहुल ओपनिंग और चौथे नंबर पर उतरकर अर्धशतक ठोक चुके हैं. राहुल की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब उनकी मां ने कुछ समय के लिए उनसे बातचीत करना बंद कर दिया था. महज 15 साल की उम्र में उन्होंने कोई ऐसी गलती कर दी जिससे मां नाराज हो गईं और उन्हें राहुल की उस हरकत से गहरा धक्का पहुंचा.
दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को खेलों से बचपन से लगाव रहा है. केएल के पिता केएन लोकेश दिग्गज सुनील गावस्कर के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं.केएल ने जब हाथ में बल्ला पकड़ा तो पिता ने बेटे के सामने एक शर्त रख दिया. पिता का कहना था कि बेशक आप क्रिकेट खेलो लेकिन इसका असर पढ़ाई पर नहीं आनी चाहिए. पिता ने साफ शब्दों में कह दिया था कि अगर पढ़ाई में गिरावट आई तो फिर केएल का खेलना बंद हो जाएगा. केएल के लिए एक साथ खेल और पढ़ाई को बैलेंस करना आसान नहीं था, फिर भी उन्होंने दोनों को साथ लेकर चला और आज वह एक सफल इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं.
धोनी की टीम में आया बेरहम बल्लेबाज, रहम की भीख मांगेंगे गेंदबाज, बेबी एबी के नाम से जानती है दुनिया
राहुल द्रविड़ आदर्श हैं केएल राहुल के
केएल राहुल के क्रिकेट में आदर्श राहुल द्रविड़ रहे हैं. उन्होंने द्रविड़ को देखकर क्रिकेट में कदम रखा. जबकि फैशन स्टाइल में केएल राहुल के पसंदीदा इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम रहे हैं. बेकहम लगभग पूरे शरीर पर टैटू हैं. राहुल भी टैटू के बहुत शौकिन हैं और उनकी बॉडी पर बहुत सारे टैटू बने हुए हैं. राहुल स्टाइलिश कपड़े पहनते हैं. वह महंगे महंगे कपड़े जूते, घड़ियां और गाड़ियों के शौकीन हैं. राहुल हाल में बेटी के पिता बने हैं. उनकी शादी बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से हुई है जो जाने माने अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं.
15 साल की उम्र में पहली बार बनवाया टैटू
केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में अपनी बॉडी पर टैटू बनवाया था. उन्होंने यह टैटू घरवालों की मर्जी के बगैर टैटू बनवा लिए थे. राहुल के टैटू के बारे में जब उनकी मां को पता चला तो वह गुस्से में लाल हो गईं. वह अपने बेटे की इस हरकत से काफी नाराज हो गईं. इसके बाद मां ने राहुल से कुछ दिन तक बात नहीं की.हालांकि बाद में बेटे के मान मनौव्वल के बाद मां का कलेजा पसीजा और फिर वह पहले की तरह उनसे बातचीत करने लगीं.
केएल राहुल की नेटवर्थ लगभग 101 करोड़ है
केएल राहुल की नेटवर्थ लगभग 90 से 101 करोड़ के बीच है.वह क्रिकेट के अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं.उन्हें बीसीसीआई से करोड़ों की सैलरी मिलती है जबकि आईपीएल से भी वह करोड़ों कमाते हैं.इसके अलावा उनके पास बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को आईपीएल ऑक्शन 2025 में 14 करोड़ में खरीदा था. बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से उन्हें सालाना 5 करोड़ मिलते हैं.