

अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 146 पदों पर भर्ती की जाएगी.

इस अभियान के जरिए कुल 146 पदों को भरा जाएगा. इसमें सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के 101 पद, टेरिटरी हेड के 17 पद, वेल्थ स्ट्रैटजिस्ट (निवेश और बीमा) के 18 पद प्राइवेट बैंकर – रेडियंस प्राइवेट के 3 पद, ग्रुप हेड के 4 पद डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (DDBA) का 1 पद, प्रोडक्ट हेड – प्राइवेट बैंकिंग का 1 पद और पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट का 1 पद भरा जाएगा.

भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा.

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि यह सभी पद संविदा (contractual) आधार पर भरे जाएंगे.

बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाएं. होमपेज पर “Careers” टैब में जाकर “Current Opportunities” पर क्लिक करें. सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें. आवेदन फॉर्म भरें जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें. फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

उम्मीदवार भर्ती के लिए 25 अप्रैल तक आवेदन कर लें. अंतिम डेट निकल जाने के बाद उन्हें आवेदन का अवसर नहीं मिलेगा.
Published at : 18 Apr 2025 12:17 PM (IST)