
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने संभव जैन (Sambhav Jain) से विवाह रचा लिया है. यह शादी शुक्रवार को दिल्ली के ऐतिहासिक कपूरथला हाउस में संपन्न हुई, जिसमें बेहद चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया गया था. रिसेप्शन का आयोजन 20 अप्रैल को किया जाएगा.
संभव जैन की कंपनी का क्या है नाम?
अरविंद केजरीवाल के दामाद संभव जैन ने यूट्यूब चैनल द इंटरप्राइज वर्ल्ड को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी कंपनी का नाम Intract है, जिसे उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया है. इसके अलावा, एक और इंटरव्यू में संभव जैन ने बताया था कि अपनी कंपनी शुरू करने से पहले उन्होंने ब्लैकस्टोन में काम किया था. आपको बता दें, मौजूदा समय में ब्लैकस्टोन की मार्केट कैपिटल 158.90 बिलियन यूएस डॉलर यानी लगभग 13.26 लाख करोड़ रुपये है.
हर्षिता और संभव एक ही कॉलेज से हैं
हर्षिता और संभव दोनों IIT दिल्ली के छात्र रह चुके हैं और वहीं से उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. कॉलेज के दिनों की दोस्ती अब एक मजबूत रिश्ते में तब्दील हो चुकी है. शादी से पहले दोनों की सगाई दिल्ली के पांच सितारा होटल शांगरी-ला इरोज में हुई थी. खास बात यह है कि दोनों ने हाल ही में एक स्टार्टअप भी मिलकर शुरू किया है और साथ मिलकर उसे आगे बढ़ा रहे हैं.
हर्षिता ने भी की है नौकरी
शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें अरविंद केजरीवाल सफेद शेरवानी में, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल लाल साड़ी में और बेटा पुलकित केजरीवाल पारंपरिक ड्रेस में नजर आ रहे हैं. शादी समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उपस्थित रहे और सभी परिजनों के साथ नाचते-झूमते देखे गए. हर्षिता ने पढ़ाई पूरी करने के बाद गुड़गांव की एक कंपनी में कुछ समय तक नौकरी भी की थी. अब वह अपने पति के साथ मिलकर नए बिजनेस की दिशा में कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें: लगातार छठे हफ्ते बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 1.57 अरब डॉलर बढ़कर 677.83 अरब डॉलर पर पहुंचा