Jammu Kashmir: नेशनल हेराल्ड मामले पर उठा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को जम्मू में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला फूंका.
नेशनल हेराल्ड मामले पर जहां एक तरफ कांग्रेस, बीजेपी के खिलाफ लामबंद हुई है तो वहीं भाजपा भी इस मामले में कांग्रेस को घेरने में लगी हुई है. इस मामले में कथित भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर बीजेपी लगातार सड़कों पर है और निशाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है. जम्मू में शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड के मामले पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया.
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उन्हीं लोगों का खून चूसा है जिन लोगों ने उन्हें सत्ता तक पहुंचा. कांग्रेस का पुतला जलाकर कांग्रेस के भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अरुण प्रभात ने आरोप लगाया कि जिस तरीके से 60 सालों से अधिक समय से देश में सट्टा चलाई है लेकिन इन 60 सालों के दौरान अलग-अलग घोटाले हुए हैं.
प्रवर्तन निदेशालय ने जिस तरह से नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट में कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नाम सामने आया इस मामले की परतें खोल रहा है. अरुण प्रभात ने आरोप लगाते हुए कहा, “जिस तरह से कांग्रेस ने कई घोटाले की और अपने सहयोगों को घोटाले करने की शय दी वो दुर्भाग्यपूर्ण हुआ”. इस मामले में 50 घंटे से ज्यादा राहुल गांधी से पूछताछ हुई है और सोनिया गांधी से भी 12 घंटे से ज्यादा पूछताछ हुई है उससे यह सिद्ध होता है कि यह दोनों इस मामले में संलिप्त है”,
उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड में वह शेयर होल्डर थे जो आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे. लेकिन इस संपत्ति को जबरन अपने नाम करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है.
इसे भी पढ़ें: राजौरी में सेना के जवानों पर शख्स के साथ मारपीट का आरोप, महबूबा मुफ्ती ने की कार्रवाई की मांग