
Delhi Dwarka Court Bomb Threat: दिल्ली के द्वारका स्थित अदालत परिसर में बुधवार (16 अप्रैल) को बम की धमकी मिलने के बाद अदालत को खाली कराकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया. अधिकारी ने बताया कि 11.45 बजे पीसीआर को कॉल मिली जिसमें बताया गया कि द्वारका अदालत को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है.
उन्होंने बताया कि ईमेल मंगलवार रात करीब नौ बजे मिला था और अदालत के अधिकारियों ने बुधवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी. अधिकारी ने कहा, “बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और हम गहन जांच कर रहे हैं. अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.”
#WATCH | Delhi: Advocate Praveen Sachdeva says, “It was business as usual in the morning…Court functioned normally…Suddenly we came to know about this after 12.30-1 pm…BDS came here as a precautionary measure. It could either be hoax or reality…” https://t.co/LnvocJ00kt pic.twitter.com/quFZFaJ1gn
— ANI (@ANI) April 16, 2025
परिसर में मौजूद एडवोकेट प्रवीण सचदेवा ने बताया कि सुबह सबकुछ सामान्य था, जैसे हर दिन होता है ठीक उसी तरह सारे काम हो रहे थे लेकिन करीब 12.30 या एक बजे इस तरह की खबर आई कि बम की धमकी मिली है, उसके बाद यहां बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. ये अफवाह है या क्या है ये तो ऊपर वाला ही जानता है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में 55% तक कम हो जाएंगे बिजली के दाम, योजना पर काम शुरू, मंत्री ने किया निरीक्षण