
अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में मेजबान लखनऊ के खिलाफ पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी ने भागते हुए एडन मार्करम को कैच आउट किया. यह कैच उन्होंने पीछे भागते हुए पकड़ा था.

हाइलाइट्स
- राहुल त्रिपाठी ने लपका अद्भुत कैच.
- CSK ने आलोचकों का मुंह बंद किया.
- लखनऊ के खिलाफ पहले ओवर में मार्करम आउट.
नई दिल्ली. IPL 2025 में सबसे फिसड्डी फील्डिंग वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स है. इस टीम ने इस सीजन में सबसे ज्यादा कैच टपकाए हैं. मगर 14 अप्रैल की रात लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ राहुल त्रिपाठी ने ऐसा करामाती कैच लपका कि आलोचकों का मुंह बंद हो गया. अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में मेजबान लखनऊ के खिलाफ पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी ने भागते हुए एडन मार्करम को कैच आउट किया.
लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद की बॉल एंगल के साथ लेग साइड की ओर जा रही थी, जिस पर मार्करम के बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए गेंद पॉइंट की दिशा पर काफी ऊपर गई. अपनी एथलेटिक्स क्षमता के लिए मशहूर राहुल त्रिपाठी गेंद पर चीते की रफ्तार से झपटे और दौड़ते हुए कैच पूरा किया. लखनऊ को अपने घर पर पहले ही ओवर में छह रन पर पहला झटका लगा और एडन मार्करम छह गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए.
Runs Back 🏃
Eyes on the ball 👀
Grabs a stunner 🫡Rahul Tripathi with a superb effort to get things started for #CSK 👌#LSGvCSK #CSKvsLSG pic.twitter.com/qjS6YxPGYh
— RO_KO fanclub🏏 (@MohammadFa83199) April 14, 2025