
भारत दुनिया का इकलौता देश है जो अपनी मोहब्बत, फ्रेंडली व्यवहार और सॉफ्ट कल्चर के लिए जाना जाता है. दुनिया के किसी भी देश के लोग भारतीयों से दोस्ती करने से नहीं कतराते. इसके पीछे बड़ी वजह भारत की समृद्ध संस्कृति और व्यवहार रहा है. आज भारत के लोग पूरी दुनिया में बसते हैं और गहरी छाप छोड़ते हैं. इसीका परिणाम है कि कई हॉलीवुड सीरीज में भी भारतीय किरदारों को लीड रोल में रखा गया है. इन किरदारों को पूरी दुनिया में प्यार मिला. यूरोप से लेकर अमेरिका तक की हसीनाओं ने इन किरदारों पर खूब प्यार लुटाया. आइये जानते हैं पूरी लिस्ट.
Source by [author_name]