
Tahawwur Rana Extradition: मुंबई 26/11 के आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को आखिरकार भारत लाया गया है. उसे अमेरिका से प्रत्यर्पण के जरिए लाया गया और अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उससे कड़ी पूछताछ कर रही है. NIA की पूछताछ में राणा से मुंबई हमलों, आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से संबंध को लेकर कई अहम सवाल किए जा रहे हैं. राणा पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है, जो 26/11 हमलों की साजिश और उसमें शामिल नेटवर्क को लेकर अहम कड़ी जोड़ सकते हैं. इस बीच, एनआईए अब एक मिस्ट्री गर्ल की तलाश कर रही है.
टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब राणा भारत आया तो उसके साथ यह महिला भी मौजूद थी. हालांकि, उसकी पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. एनआईए को शक है कि यह महिला भी किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है या राणा के संपर्कों के बारे में अहम जानकारी रखती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये महिला राणा के साथ भारत में उसकी पत्नी की तरह साथ रहती थी.
राणा को लेकर कोर्ट ने कही ये बात
शुक्रवार (11 अप्रैल) की शाम को मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को एनआईए कोर्ट ने 18 दिन की हिरासत में भेजा. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने यह फैसला सुनाया. उन्होंने कहा कि राणा से लगातार पूछताछ जरूरी है, क्योंकि इस मामले में गहरी साजिश की बात सामने आ रही है.
उन्होंने बताया कि जो सबूत दिए गए हैं, उनसे लगता है कि यह साजिश भारत की सीमाओं से बाहर तक फैली हुई है और देश के कई शहरों (जैसे दिल्ली) को निशाना बनाने की योजना थी. उन्होंने आगे कहा, “देश की सुरक्षा से जुड़ा यह मामला बहुत गंभीर है. इसलिए सच्चाई तक पहुंचने के लिए राणा से पूरी तरह से पूछताछ करना जरूरी है.”
राणा के करीबियों का पता लगा रही NIA टीम
एनआईए राणा से उन लोगों के बारे में भी पूछताछ कर रही है, जिनसे वह जुड़ा हुआ था और पता लगा रही है कि क्या भारत में किसी और आतंकी हमले की योजना थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी सूत्रों ने बताया कि राणा पूछताछ में एनआईए की मदद नहीं कर रहा है और गोलमोल जवाब देकर समय बर्बाद कर रहा है. वह ‘पता नहीं’, ‘याद नहीं’ जैसे जवाब दे रहा है.
ये भी पढ़ें-
अब इस राज्य में बढ़ेगा OBC रिजर्वेशन! 32% से बढ़ाकर 51% करने की सिफारिश; सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट