
Pushpa 2 Movie Review: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की चर्चित फिल्म पुष्पा 2: द रूल का क्रेज फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं विकेंड से पहले ये फिल्म सिनेमाघरों मे…और पढ़ें

सिनेमा देखने आए फैन की तस्वीर
दर्शकों की प्रतिक्रिया
जैना मोड़ से फिल्म देखने आए राजीव ने बताया कि उन्हें पुष्पा 2 की मूवी बहुत अच्छी लगी यह फिल्म पूरी तरह से एक पैकेज है, जिसमें जबरदस्त मारधाड़ बेहतरीन गाने और कमाल की कहानी है. बेरमो प्रखंड के कथारा से आए नरेश ने बताया कि अल्लू अर्जुन की बात ही कुछ और है उनके जबरदस्तम मुवी के सामने बॉलीवुड के सारे एक्टर फेल हैं.
सेक्टर 4 के रहने वाले एसके पांडे ने बताया कि यह फिल्म बहुत ही जबरदस्त थी और उन्हें अल्लू अर्जुन का काम बहुत ही पसंद आया है और अब बस पुष्पा पार्ट 3 का बेसब्री से इंतजार है. चास के शिवा राय ने बताया कि वह दूसरी बार पुष्पा 2 फिल्म देखने के लिए आए हैं और उन्हें यह फिल्म इतनी अच्छी लगी है कि वह बार-बार इसे देख सकते हैं.
सेक्टर 4 के धीरज ने बताया कि वह बीते 2 साल अगले पाठ का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार उनका यह इंतजार खत्म हुआ फिल्म बहुत ही पैसा वसूल है. अल्लू अर्जुन के जबरा फैन आकाश ने बताया कि उन्हें अल्लू अर्जुन उनके फेवरिट ऐक्टर है. इसलिए उन्होंने उनके जैसी दढ़ी और हेयर सइल रखी है क्योंकि वह रियल लाइफ में पुष्पा से कम नहीं है और उन्हें फिल्म का सबसे पसंदीदा डायलॉग पुष्पा झुकेगा नहीं साला हैं.